Bigg Boss 19 Update: सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 को लेकर एक धांसू अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि शो का प्रीमियर टीवी पर नहीं होगा। वहीं, मेकर्स करीब 45 कंटेस्टेंस्ट्स को अप्रोच कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान का शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) लंबे समय समय से चर्चा में है। शो के शुरू होने का सभी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। अब शो से जुड़ी एक ताजा अपडेट सामने आई है। इस बार शो के मेकर्स ने परंपरा से हटकर कुछ नया करने का प्लान बनाया है। बताया जा रहा है कि शो के इतिहास में ये पहली बार होगा कि इसे डिजिटल पर पहले लॉन्च किया जाएगा, टीवी पर बाद में। वहीं, खबरें आ रही है कि शो के लिए मेकर्स ने करीब 45 सेलेब्स को अप्रोच किया है। हालांकि, फाइनल लिस्ट अभी सामने नहीं आई है।

कहां देखने मिलेगा बिग बॉस 19

रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 19 सबसे पहले जियो हॉटस्टार पर प्रसारित किया जाएगा। यहां प्रसारित होने के करीब 90 मिनट बाद इसे कलर्स टीवी पर दिखाया जाएगा। बताया जा रहा है कि शो का प्रीमियर 30 अगस्त को होगा और इसकी शूटिंग 27 अगस्त से शुरू होने की उम्मीद है। मेकर्स ने इस सीजन की थीम पॉलिटिकल रखी है, जिसमें रियल लाइफ से इंस्पायर्ड ड्रामा, दमदार टास्क और कई अनप्रिडिक्टेबल ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। निर्माताओं ने हाल ही में इसका ऑफिशियल लोगो और पहला प्रोमो भी शेयर किया था।

20 अगस्त को रिवील होगी बिग बॉस 19 के घर की फोटोज

बिग बॉस सीजन 19 का घर कैसा होगा, ये जानने के लिए सभी बेताब है। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो घर की इनसाइड फोटोज 20 अगस्त को देखने मिल सकती हैं। हर साल की तरह इस बार भी घर को ओमंग कुमार डिजाइन कर रहे हैं। इस सीजन में एक और बदलाव देखने को मिलेगा। इस बार बिग बॉस प्रतिभागियों से बात करते वक्त 'बिग बॉस चाहते हैं' नहीं बल्कि 'बिग बॉस जानना चाहते हैं' बोलते सुनाई देंगे।

बिग बॉस 19 के प्रतियोगियों के नाम

बिग बॉस 19 के फाइनल कंटेस्टेंट्स की लिस्ट फिलहाल सामने नहीं आई है। अभी तक रति पांडे, हुनर हाली, अपूर्व मुखीजा, फैजल शेख, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, भाविका शर्मा, प्रिया रेड्डी के नाम सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि हबूबू नाम का एक यूएई आधारित रोबोट भी इस शो का हिस्सा हो सकता है।