सार

ब्लॉकबस्टर Sankranthiki Vasthunam की OTT रिलीज़ से पहले TV पर धमाकेदार एंट्री! Zee Telugu पर जल्द ही वर्ल्ड टीवी प्रीमियर, देखें प्रोमो। 

Sankranthiki Vasthunam OTT Update. 2025 की पहली इंडियन ब्लॉकबस्टर फिल्म Sankranthiki Vasthunam की OTT रिलीज का इंतज़ार कर रहे दर्शकों को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स की मानें तो वेंकटेश दग्गुबती स्टारर इस तेलुगु फिल्म की OTT रिलीज के लिए अभी दर्शकों को और इंतज़ार करना पड़ेगा। खास बात यह है कि TV के दर्शक इस फिल्म को OTT से पहले देख सकेंगे। इसका प्रोमो भी हाल ही में रिलीज किया गया है।

किस TV चैनल पर होगा Sankranthiki Vasthunam का प्रीमियर

Sankranthiki Vasthunam के डिजिटल और सैटेलाइट दोनों ही राइट्स Zee के पास हैं। Zee5 पर इसका OTT प्रीमियर होगा, लेकिन इससे पहले Zee Telugu चैनल पर फिल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर किया जाएगा। चैनल ने सोमवार को फिल्म का प्रोमो जारी करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "फिर से संक्राति का आनंद लेने के लिए तैयार हो जाइए। Sankranthiki Vasthunam ज़ल्दी ही Zee Telugu पर आ रही है।" 

 

 

हालांकि, अभी तक प्रीमियर की तारीख की पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि मेकर्स के इस रेयर मूव के चलते फिल्म की OTT रिलीज में देरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें : 9 साल पुरानी फ्लॉप मूवी, दोबारा रिलीज हुई तो कर दिया मेकर्स को मालामाल

बॉक्स ऑफिस पर Sankranthiki Vasthunam की कमाई

Sankranthiki Vasthunam 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के मौके पर वर्ल्डवाइड रिलीज की गई थी। फिल्म ने पहले दिन 23 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म भारत में नेट 180.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है और वर्ल्डवाइड इसकी ग्रॉस कमाई 247.75 करोड़ रुपए हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्माण महज 50 करोड़ रुपए में हुआ है। अनिल रविपुड़ी निर्देशित इस फिल्म में वेंकटेश दग्गुबती के साथ मीनाक्षी चौधरी और ऐश्वर्या राजेश लीड रोल में हैं। सर्वदमन बनर्जी, श्रीनिवास रेड्डी, पी. साई कुमार, उपेन्द्र लिमाये, नरेश, वीटीवी गणेश और श्रीनिवास अवसराला की भी इसमें अहम् भूमिका है।

यह भी पढ़ें : टेडी बियर में समाई लड़की की आत्मा...खुला भयानक राज, कौन-सी है वो फिल्म?