PHOTOS: हनीमून पर निकलीं TV की संस्कारी बहू, इस अंदाज में बिखेरा जलवा
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुरभि ज्योति ने 27 अक्टूबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी से शादी की थी। इस शादी के बाद अब कपल हनीमून पर गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि टीवी की संस्कारी बहू की हनीमून की फोटोज..
16

Image Credit : Social Media
सुरभि इस समय मालदीव में पति सुमित के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं, जिसकी तस्वीरें वो सोसल मीडिया पर शेयर कर रही हैं।
26
Image Credit : Social Media
36 साल की सुरभि इन फोटोज में अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट कर रही हैं।
36
Image Credit : Social Media
सुरभि ने अपने इस लुक को मिनिमल एसेसरीज और मेकअप के साथ पूरा किया है, जो उनके नेचुरल फीचर्स को इनहैंस कर रहा है।
46
Image Credit : Social Media
सुरभि की इन फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और खूब प्यार लुटा रहे हैं।
56
Image Credit : Social Media
आपको बता दें सुरभि ज्योति ने साल 2010 में आए टीवी शो 'अखियां तो दूर जाइए ना' से अपने करियर की शुरुआत की थी।
66
Image Credit : Social Media
हालांकि, उन्हें असली फेम टीवी शो 'कबूल है' से मिला। इसके बाद से सुरभि ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
Latest Videos