कौन हैं Dipika Kakar के पति शोएब इब्राहिम और क्या करते हैं? यहां जानें सबकुछ
Dipika Kakar Husband Shoaib Ibrahim: टीवी की सिमर के नाम से फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ सेकंड स्टेज लीवर कैंसर से जूझ रही हैं। इसी बीच आइए जानते हैं उनके पति शोएब इब्राहिम के बारे हैं में, कि वो क्या करते हैं।

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को सेकंड स्टेज लीवर कैंसर का पता चला है। उन्होंने खुद अपनी इस घातक बीमारी के बारे में बताया। आइए, इस मौके पर उनके पति शोएब इब्राहम के बारे में जानते हैं।
37 साल के शोएब इब्राहिम का जन्म भोपाल, मप्र में हुआ। उन्होंने यहीं से अपनी पढ़ाई पूरी की और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। मॉडलिंग के साथ उन्हें एक्टिंग में भी दिलचस्पी थी।
शोएब इब्राहिम एक्टिंग में किस्मत आजमाने मुंबई आ गए। यहां उन्होंने कई महीनों तक टीवी शोज के लिए ऑडिशन दिए, लेकिन हर बार उन्हें मायूसी ही हाथ लगी।
काफी मेहनत-मशक्कत करने के बाद शोएब इब्राहिम की किस्मत चमकी और उन्हें इमेजिन टीवी के शो रहना है तेरी पलकों की छांव में लीड रोल मिला। ये शो 2009 में आया था।
2011 में शोएब इब्राहिम को टीवी शो ससुराल सिमर का में लीड रोल ऑफर हुआ। इस शो में उनके अपोजिट लीड रोल में दीपिका कक्कड़ थी। शोएब को इस शो से जमकर पॉपुलैरिटी मिली।
शोएब इब्राहिम ने 3 साल ससुराल सिमर का शो में काम किया। फिर उन्होंने खुद को और ज्यादा ग्रूम करने के लिए 3 साल का ब्रेक लिया। उन्होंने 2017 में कोई लौट के आया है शो से कमबैक किया। इस शो में उन्होंने डबल रोल प्ले किया।
शोएब इब्राहिम ने जीत कई तो पिया मोरे, इश्क मैं मरजावां, अंजूनी जैसी टीवी सीरियलों में काम किया। वे कुमकुम भाग्या, इश्क सुबान अल्लाह जैसे शोज में कैमियो रोल किया। वे 2019 में आई फिल्म बटालियन 609 में भी नजर आए।