स्मृति ईरानी ने 26 साल बाद फैशन शो में रैंप वॉक कर ग्लैमर वर्ल्ड में वापसी की। पर्पल साड़ी में उनका सिंपल लुक वायरल हो रहा है। 49 वर्ष की इस पूर्व मंत्री ने नंगे पैर रैंप वॉक किया, इसके बाद फैंस और सेलेब्रिटीज़ उनकी इस अदा के कायल हो गए।

Smriti Irani Comeback Fashion Show: टेलीविजन एक्ट्रेस और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार राजनीति या पर्दे पर किसी ड्रामा में नहीं, बल्कि फैशन रनवे पर। 49 साल की टीवी एक्ट्रेस ने फैशन शो के ज़रिए मॉडलिंग में शानदार वापसी की, करीब 26 साल बाद ग्लैमर की दुनिया में उनकी वापसी हुई है।

स्मृति ने एकदम सिंपल वॉक से जीता दिल

स्मृति ईरानी के शानदार अंदाज़ का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ, जिसमें फैंस और मशहूर सेलेब्रिटी ने उनके सेल्फ कॉन्फीडेंट और नए अंदाज की तारीफ़ की। पर्पल कलर की साड़ी पहने, स्मृति ईरानी एकदम रॉयल लुक में दिखाई दीं। इस लुक को नेकलेस, स्टाइलिश सनग्लासेस और लाइट मेकअप के साथ कंपलीट किया है। जो उनके लुक को और भी निखार दिया है।

स्मृति ईरानी ने ये रैंप वॉक नंगे पैर किया, यानि उन्होंने अपने पैर में कोई सैंडल, शूज कैरी नहीं किए थे। वे इसके साथ कंपर्टेबल नहीं थीं, या इसके पीछे कोई और मंशा थी, इसके बारे में एक्ट्रेस ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

'ये भी पढ़ें-

क्या फ़ालतूगिरी है...', गौहर खान का जेठ आवेज़ दरबार संग डांस वीडियो देख क्या बोले लोग?

View post on Instagram

25 साल पहले किया था रैंप वॉक

घर-घर में मशहूर होने से पहले, स्मृति ईरानी ने 1990 के दशक में एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था। फैशन इंडस्ट्री में एक्टिव होने के उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा, जहां उन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी विरानी के रूप में खूब पॉप्युलैरटी हासिल की। यह किरदार भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदारों में से एक है, जिसने उन्हें दशकों तक लोगों के जेहन में जिंदा रखा।

'ये भी पढ़ें-

View post on Instagram

स्मृति ईरानी की लोकप्रियता को बीजेपी ने भुनाया

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मिली लोकप्रियता और सफलता के बाद, ईरानी ने राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई। मोदी सरकार ने उन्हें हाथों-हाथ लिया। उन्हें राहुल गांधी के विरुध्द चुनावी मैदान में उतारा, कांग्रेस नेता की अपने क्षेत्र में उदासीनता का लाभ स्मृति ईरानी को मिला। वहीं बीजेपी ने उनकी जीता का ईनाम देते हुए उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया। हालांकि उन्हें शिक्षा मंत्रालय दिए जाने का भारी विरोध हुआ। नेटीजन्स एत 12 वीं पास, ग्लैमर की दुनिया में लटके-झटके दिखाने वाली महिला को इतना महत्वपूर्ण मंत्रालय दिए जाने पर आपत्ति जताई। हालांकि वे सरकार में बनी रहीं।

ये भी पढ़ें-

ये तुम्हारे बाप का घर नहीं.. अमिताभ बच्चन ने KBC 17 में किससे कही इतनी बड़ी बात, देखें VIDEO