PHOTOS: एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनने तक, संघर्षों से भरा रहा स्मृति ईरानी का सफर
- FB
- TW
- Linkdin
स्मृति ईरानी ने 2001 में पारसी बिजनेसमैन जुबिन ईरानी से शादी की।
बता दें कि स्मृति ईरानी ने अपने बर्थडे यानी 23 मार्च से हफ्तेभर पहले ही जुबिन ईरानी से शादी की थी।
शादी के बाद स्मृति ईरानी ने 2001 में ही बेटे जोहर को जन्म दिया। इसके दो साल बाद यानी 2003 में वो बेटी जोइश की मां बनीं। स्मृति की एक सौतेली बेटी शानेल भी है, जो कि जुबिन की पहली पत्नी की बेटी है।
स्मृति ईरानी के पिता पंजाबी और मां असमिया मूल की हैं। उनके पिता कुरियर कंपनी चलाते थे। घर की आर्थिक स्थिति कुछ खास नहीं थी, जिसकी वजह से स्मृति ने दिल्ली में ब्यूटी प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग शुरू कर दी।
इसी बीच किसी ने उनसे टीवी सीरियल में काम करने के लिए कहा। इसके बाद वो मुंबई चली आईं। 1998 में उन्होंने मिस इंडिया के लिए ऑडिशन दिया और सिलेक्ट हो गईं। हालांकि, वो इसका फाइनल नहीं जीत सकीं।
मुंबई में काफी संघर्ष करने के बाद आखिर 2000 में उन्हें सीरियल 'आतिश' और 'हम हैं कल आज और कल' में काम मिल गया। इसी दौरान एकता कपूर ने स्मृति को देखा तो उन्हें अपने सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में काम करने का मौका दिया।
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में काम करने के बाद तो स्मृति ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस सीरियल में उनके द्वारा निभाए गए तुलसी के किरदार को घर-घर में पसंद किया गया।
बता दें कि स्मृति ईरानी तीन बहनें हैं। उनके दादा बचपन से ही आरएसएस के मेंबर रहे। यही वजह है कि स्मृति ईरानी ने भी 2003 में बीजेपी ज्वॉइन कर ली। 2019 में बीजेपी ने उन्हें अमेठी से टिकट दिया, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को हराया।
ये भी देखें :
7600 स्क्वेयर फीट में फैला है कंगना का मनाली वाला बंगला, देखें 7 बेडरूम वाले आलीशान घर की PHOTOS