- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 7600 स्क्वेयर फीट में फैला है कंगना का मनाली वाला बंगला, देखें 7 बेडरूम वाले आलीशान घर की PHOTOS
7600 स्क्वेयर फीट में फैला है कंगना का मनाली वाला बंगला, देखें 7 बेडरूम वाले आलीशान घर की PHOTOS
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोट 36 साल की हो गई हैं। 23 मार्च, 1987 को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पैदा हुईं कंगना भले ही मुंबई में रहती हों, लेकिन उनका दिल गांव में ही बसता है। यही वजह है कि उन्होंने मनाली में एक आलीशान घर बनवाया है।

बता दें कि कंगना ने अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक शानदार घर बनवाया है। इस घर के इंटीरियर के साथ ही एक्सटीरियर भी बेहद खूबसूरत है।
कंगना रनोट ने सबसे पहले मनाली में 10 करोड़ की जमीन खरीदी थी। बाद में उन्होंने इस जमीन पर 20 करोड़ की लागत से शानदार बंगला बनवाया।
कंगना रनोट का यह लग्जरी बंगला 7600 स्क्वेयर फीट में फैला है। इसमें 7 बेडरूम के अलावा इतने ही बाथरूम हैं।
कंगना ने अपने इस बंगले को विंटेज स्टाइल में तैयार बनवाया है। इस घर में डाइनिंग रूम के अलावा जिम, फायर प्लेस और अलग से योगा रूम भी है।
कंगना के घर की छत पर टॉप ग्लास रूफ लगा हुआ है। उन्होंने सपनों के इस घर को मनाली की ट्रेडिशनल काष्ठकुणी शैली में बनवाया है।
कंगना के मनाली वाले घर को सजाने में नदी के पत्थरों के अलावा पहाड़ी लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया है। ये देखने में बेहद खूबसूरत है।
कंगना ने अपने घर को पहाड़ी स्टाइल में बनवाया है। साथ ही इसे पारंपरिक तरीके से डेकोरेट करवाया है।
कंगना के मनाली वाले घर में लकड़ी के खूबसूरत दरवाजों के साथ ही वॉल पेंटिंग्स, झूमर, हिमाचली डिजाइन वाले कुशंस और यूनिक आर्टिस्टिक चीजें लगाई गई हैं।
कंगना रनोत के घर की बालकनी से पहाड़ों का सुंदर नजारा देखा जा सकता है। इस घर में मुंबई के शोरशराबे से दूर प्रकृति की गोद में एक अलग ही शांति का अनुभव होता है।
कंगना के घर का इंटीरियर शबनम गुप्ता ने तैयार किया है। इसे पूरी तरह बनाने में करीब 9 महीने का समय लगा था।
कंगना के घर की दीवारों को हैंड पेंटेड वॉलपेपर से सजाया गया है। ये देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती हैं।
बता दें कि कंगना के पापा अमरदीप रनोट बिजनेसमैन हैं, जबकि मां आशा रनोट स्कूल टीचर हैं। उनकी एक बड़ी बहन है जिसका नाम रंगोली है।
कंगना ने 2006 में फिल्म 'गैंगस्टर' से डेब्यू किया था। उन्होंने 'फैशन', 'वो लम्हें', 'लाइफ इन मेट्रो', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'तनु वेड्स मनु', 'क्वीन', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', मणिकर्णिका, धाकड़ और थलाइवी जैसी फिल्मों में काम किया है।
फोटोज साभार : Shabnam Gupta Interiors/The Orange Lane
ये भी देखें :
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।