सार
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने हाल ही में शो के मेकर्स को लेकर कई चौंकाने वाली खुलासे किए थे। अब उनके सपोर्ट में सीरियल के पूर्व डायरेक्टर मालव राजद सामने आए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ था कि टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में रोशन सोढ़ी का किरदार का निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने शो छोड़ दिया है। साथ ही उन्होंने शो को प्रोड्यूसर असित मोदी और अन्य पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। वहीं, जेनिफर द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद प्रोड्यूसर ने उनपर अनुशासन तोड़ने और अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाए। अब इस पूरे मामले पर शो के पूर्व डायरेक्टर मालव राजद ने अपना पक्ष रते हुए जेनिफर का सपोर्ट किया है। उन्होंने खुलासा किया कि जेनिफर ने कभी भी किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया।
जानें क्या बोले तारक मेहता के पूर्व डायरेक्टर मालव राजद
जेनिफर मिस्त्री को 14 साल तक डायरेक्ट करने वाले तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पूर्व डायरेक्टर मालव राजदा ने एक्ट्रेस पर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया। ईटाइम्स टीवी से बात करते हुए मालव ने जेनिफर को एक खुशमिजाज लेडी कहा, जिसे सेट पर सभी लोग पसंद करते थे और उनका साथ देते थे। जब जेनिफर के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में मालव से पूछा, तो उन्होंने कहा- जेनिफर सेट पर सबसे खुशमिजाज लोगों में से एक हैं। डायरेक्शन टीम हो, डीओपी हो, हेयर-मेकअप हो या फिर को-स्टार्स, सेट पर सबके साथ उनके अच्छे संबंध थे। मैं 14 साल से सेट पर हूं और जेनिफर ने मेरे सामने कभी किसी के साथ बदसलूकी नहीं की। वह सेट पर कभी भी गाली-गलौज नहीं करती हैं।
जेनिफर मिस्त्री ने नहीं तोड़ा अनुशासन- मालव राजद
मालव राजद ने इन दावों को भी खारिज किया कि जेनिफर मिस्त्री में अनुशासन की कमी थी या सेट पर देर से पहुंचती थी। उन्होंने कहा- जहां तक ये दावे किए जा रहे हैं कि वह सेट पर देर से आती थीं, मैं कहूंगा कि 14 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ कि उनकी वजह से मेरे शूट को नुकसान उठाना पड़ा हो। बहुत सारे एक्टर सेट पर देरी से पहुंचते हैं और हम मुंबई के ट्रैफिक को जानते हैं। इसलिए, आधा घंटा लेट ठीक है। कई बार ऐसा हुआ है कि जब हमने स्टार्स की शूटिंग का समय 12 घंटे से आगे बढ़ा दिया है। बता दें कि जब से शो लॉन्च हुआ है यानी 14 साल से मालव तारक मेहता का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं, उन्होंने इस साल के शुरुआत में शो छोड़ दिया क्योंकि वह वह कुछ और करना चाहते थे और लाइफ में आगे बढ़ना चाहते थे।
मालव राजद ने की जेनिफर मिस्त्री की तारीफ
मालव राजद ने जेनिफर मिस्त्री की तारीफ करते हुए कहा- कई बार ऐसाभी हुआ है जब उन्होंने अपना मेकअप खुद किया है और हेयर स्टाइल भी बनाई ताकि शूट में देरी ना हो। वह उनमें से एक थी जो सभी के साथ बैठकर दोपहर का भोजन करती थी। यह एक या दो बार नहीं था, यह उसके लिए एक दैनिक दिनचर्या थी। मुझे नहीं लगता कि कोई भी ऐसे व्यक्ति के साथ बातचीत करेगा और बैठेगा जो सेट पर गाली-गलौज करती हो। वह बहुत अच्छी थी और सभी के साथ दोस्ताना व्यवहार करती थी।
रोशन सोढ़ी ने दर्ज करवाई शिकायत
रोशन सोढ़ी ने निर्माता असित कुमार मोदी, सोहिल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करने का खुलासा किया। इसके बाद निर्माताओं ने एक बयान जारी कर जेनिफर को अनुशासनहीन, काम पर ध्यान न देने, अपमानजनक स्वभाव और सेट पर सभी के साथ नियमित रूप से दुर्व्यवहार करने वाला बताया था।
ये भी पढ़ें...
पहले की ऐश्वर्या राय की नकल फिर मारी आंख, उर्वशी रौतेला के Cannes Look
बॉलीवुड की इस हसीना के कपड़े देख उड़े सबके होश, Cannes से 10 PHOTOS
तारक मेहता के जेठालाल से सीखे बिना जिम जाए वजन कम करने का फंडा