सार

Asit Modi breaks silence on return possibilities of dayaben: तारक मेहता में दयाबेन की वापसी पर असित मोदी का बयान! क्या दिशा वकानी फिर दिखेंगी शो में? जानिए पूरी खबर।

Asit Modi breaks silence on return possibilities of daya ben: टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में फैंस को दयाबेन और जेठालाल की जोड़ी खूब पसंद आती थी। हालांकि, जब से दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी (Disha Vakani) ने शो को छोड़ा है, तब से लोग उनके वापस आने का इंतजार कर रहे हैं। आलम यह है कि मेकर्स 9 साल से दिशा की जगह किसी और को नहीं ला पाए हैं। वहीं अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने दयाबेन के रूप में दिशा की वापसी पर बयान दिया है। ऐसे में लोग कयास लगाने लग गए हैं कि वो वापस आने वाली हैं।

असित मोदी का खुलासा

असित मोदी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'शो की पॉपुलैरिटी आज भी उतनी ही है, जितनी पहले थी। हालांकि, कुछ लोग कहते हैं कि दया बेन के शो में न दिखने की वजह से उन्हें शो पसंद नहीं आ रहा है और मैं भी इससे सहमत हूं। इसलिए आप निराश न हों। मैं जल्द ही दया भाभी को वापस लेकर आउंगा। राइटर्स और एक्टर्स की पूरी टीम दया भाभी की कमी को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है। इसलिए दया भाभी जल्द ही वापस आएंगी।'

क्या शो में वापस आएंगी दिशा वकानी?

असित मोदी ने आगे कहा, 'हम बस यही दुआ कर सकते हैं कि दिशा वकानी एक बार फिर शो में लौट आएं। हालांकि, इस वक्त उनकी पारिवारिक जिम्मेदारियां ज्यादा अहम हैं। वो मेरे लिए छोटी बहन जैसी हैं और आज भी हम एक परिवार की तरह ही जुड़े हुए हैं। उनकी वापसी की संभावना थोड़ी कम लगती है। मैंने इस किरदार के लिए कुछ कलाकारों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिनसे आप जल्द ही उनसे रूबरू होंगे। दिशा को गए काफी समय हो चुका है, लेकिन आज भी हम सभी उन्हें बहुत याद करते हैं। वो अपने को-स्टार्स और पूरी टीम का बेहद ख्याल रखती थीं। हमारा मकसद अब ऐसा ही कोई एक्टर ढूंढना है, जो दिशा की तरह उस रोल को जीवंत कर सके।' आपको बता दें दिशा वकानी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' मैटरनिटी लीव के नाम पर सितंबर 2017 को छोड़ा था और फिर उसके बाद वे शो में वापसी नहीं कर पाईं। हालांकि बीच-बीच में उनकी वापसी को लेकर खबरें आईं, लेकिन यह सब अफवाहें थीं।