तनुश्री दत्ता को पिछले 11 सालों से 'बिग बॉस' के लिए 1.65 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया, जिसे उन्होंने हर बार ठुकरा दिया। इसके साथ ही उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें पिछले 11 सालों से बिग बॉस में हिस्सा लेने का प्रस्ताव मिल रहा है, लेकिन वो इस शो में जाने लगातार मना कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि निर्माता उन्हें चाहे जो भी ऑफर करें, चाहे चांद ही क्यों न हो, वो कभी भी इस रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बनेंगी। इसके साथ ही उन्होंने इसके पीछे का कारण का भी खुलासा किया।
बिग बॉस के मेकर्स तनुश्री दत्ता को दे रहे थे कितने करोड़?
तनुश्री दत्ता ने कहा कि उनके लगातार मना करने के बावजूद, मेकर्स हर साल उन्हें शो में हिस्सा लेने के लिए कहते हैं, और वो उन्हें डांटकर समझाती हैं कि वो ऐसी जगह कभी नहीं रह सकतीं। उन्होंने आगे कहा कि वो अपने परिवार के साथ भी नहीं रहतीं, क्योंकि हर किसी को अपनी स्पेस चाहिए होती है। तनुश्री ने कहा, 'उन्होंने मुझे शो में हिस्सा लेने के लिए 1.65 करोड़ रुपए का ऑफर दिया, क्योंकि उन्होंने एक अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटी को भी इतनी ही रकम दी थी, वो भी मेरे लेवेल की एक्ट्रेस थीं। बिग बॉस मैनेजमेंट का हिस्सा रहे एक स्टाइलिस्ट ने यहां तक कहा कि वो अधिक पैसे का ऑफर कर सकते हैं, लेकिन मैंने इनकार कर दिया।'
ये भी पढ़ें..
क्या सच में हुमा कुरैशी ने कर ली अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड से सगाई? जानिए कौन हैं उनके मंगेतर?
Rajpal Yadav आखिर क्यों बताते हैं अपनी हाइट 105.2 फीट, मामा को किस बात के लिए पटका
कौन हैं तनुश्री दत्ता?
इसके अलावा, तनुश्री ने कहा कि 'बिग बॉस' में, पुरुष और महिलाएं एक ही बिस्तर पर सोते हैं और एक ही जगह पर लड़ते हैं। ये ऐसा कुछ है, जो वो कभी नहीं कर सकतीं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपने खान-पान को लेकर भी बहुत स्पेसिफिक हूं। वो कैसे सोच सकते हैं कि मैं ऐसी लड़की हूं, जो एक रियलिटी शो के लिए एक लड़के के साथ एक ही बिस्तर पर सोएगी? मैं इतनी सस्ती नहीं हूं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे मुझे कितने करोड़ देते हैं।' आपको बता दें तनुश्री तनुश्री ने साल 2005 में इमरान हाशमी और सोनू सूद के साथ फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद, उन्होंने फिल्म 'ढोल', 'भागम भाग', '36 चाइना टाउन', 'रिस्क' और 'गुड बॉय बैड बॉय' जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है।
