- Home
- Entertainment
- TV
- कितने पढ़े-लिखे हैं 'द फैमिली मैन 3' के स्टार्स, जानें सबकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
कितने पढ़े-लिखे हैं 'द फैमिली मैन 3' के स्टार्स, जानें सबकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
The Family Man 3: मनोज बाजपेयी की पॉपुलर सीरीज 'द फैमिली मैन' 21 नवंबर को रिलीज हो गई है। ऐसे में इस सीरीज को देखने से पहले इसकी स्टारकास्ट की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन जानते हैं।

मनोज बाजपेयी
'द फैमिली मैन 3' में मनोज बाजपेयी, श्रीकांत तिवारी के रोल में देखई देंगे। हालांकि, मनोज की रियल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने बिहार के बेतिया से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की है और दिल्ली से ग्रैजुएशन किया है।
जयदीप अहलावत
'द फैमिली मैन 3' सीरीज में जयदीप अहलावत विलेन के किरदार में दिखाई देंगे। जयदीप की पढ़ाई की बात करें, तो उन्होंने हरियाणा के रोहतक में जाट कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद वो पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से ग्रेजुएशन किया।
निम्रत कौर
निम्रत कौर ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा से पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया।
दर्शन कुमार
दर्शन कुमार ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है।
प्रियामणि
प्रियामणि ने बेंगलुरु के श्री अरबिंदो मेमोरियल स्कूल से पढ़ाई की और फिर बिशप कॉटन विमेंस क्रिश्चियन कॉलेज से अपना प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स किया।
शारिब हाशमी
शारिब हाशमी ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जॉन्स मॉडल इंग्लिश हाई स्कूल से पूरी की है।

