इन दिनों अपने पिता धर्मेंद्र की देखभाल में लगे सनी देओल की तीन अपकमिंग फिल्मों पर इसी हफ्ते अपडेट सामने आई है। इनमें दो का ऐलान पहले हो चुका है और तीसरी एकदम नई है, जिसमे वे अपने एक को-स्टार संग 29 साल बाद लौटेंगे।
'ग़दर 2' और 'जाट' को मिली सफलता के बाद सनी देओल के सितारे बुलंदियों पर चल रहे हैं। उनकी फिल्मों का दनादन ऐलान हो रहा है। अब बीते 7 दिन को ही ले लीजिए, जिसमें उनकी 2 फिल्मों पर बड़ी अपडेट आई है तो एक नई फिल्म की जानकारी भी सामने आई है। जी हां, अपने एक्शन से बॉक्स ऑफिस हिलाने वाले सनी देओल को एक और एक्शन फिल्म मिली है, जिसमें उनके साथ अक्षय खन्ना का भी अहम् रोल होगा। दोनों 29 साल बाद एक-दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। इससे पहले उन्हें 1997 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर 'बॉर्डर' में साथ देखा गया था।
सनी देओल की नई एक्शन फिल्म सीधे OTT पर होगी रिलीज
फिल्मफेयर की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया गया है कि अभी तक इस फिल्म टाइटल तय नहीं हुआ है। लेकिन ताबड़तोड़ एक्शन से भरी यह मूवी सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म में हीरोइन के तौर पर संजीदा शेख को फाइनल किया गया है। रिपोर्ट में दावा यहां तक किया गया है कि फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है। बाकी स्टार कास्ट और कहानी आदि की डिटेल से अभी पर्दा नहीं उठा है। लेकिन कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं, जो इससे पहले 'वी आर फैमिली', 'हिचकी' और 'महाराज' जैसी फ़िल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। बात रिलीज डेट की करें तो अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन जिस तरह से इस पर कथिततौर पर काम चल रहा है तो उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म 2026 में आ सकती है।
यह भी पढ़ें : Bobby Deol की वो मूवी, जिसने 27 साल पहले तीनों खान की फिल्मों को पछाड़ा, 2 रीमेक भी बने
सनी देओल की इन दो फिल्मों पर भी आई धांसू अपडेट
सनी देओल की दो अन्य फिल्मों पर भी इसी हफ्ते बड़ी अपडेट सामने आई है। कथित तौर पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'जाट 2' के डायरेक्टर के तौर पर उनके साथ 'दामिनी' और 'घायल' जैसी फ़िल्में बना चुके राजकुमार संतोषी को फाइनल किया गया है और उन्हें इसके लिए 15 करोड़ रुपए मिल रहे हैं। यहां यह बता दें कि ‘जाट’ के पहले पार्ट को साउथ इंडियन फिल्मों के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया था। सनी की एक अन्य अपकमिंग फिल्म 'गबरू' में सलमान खान की एंट्री की खबर भी हाल में आई। कहा जा रहा है कि शशांक उदापुरकर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सलमान खान का एक्सटेंडेड कैमियो होगा। फिल्म 13 मार्च 2026 को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें : Sunny Deol की 'Jaat 2' पर बड़ी अपडेट, करियर की सबसे महंगी फीस में साइन हुआ डायरेक्टर!
