'द फैमिली मैन 3' 21 नवंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है। इसमें मनोज बाजपेयी, जयदीप अहलावत और 'फर्जी' का क्रॉसओवर है। शो को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है; कुछ इसे दिलचस्प तो कुछ बोरिंग बता रहे हैं।

'द फैमिली मैन' का सीजन 3 21 नवंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होना शुरू हो गया है। इस बार, यह शो और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि इसमें मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत साथ नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही इसमें 'फर्जी' के साथ क्रॉसओवर भी किया गया है। पिछले कुछ महीनों से लोग इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में आइए जानते हैं कि इसे देखकर लोग सोशल मीडिया पर कैसा रिव्यू दे रहे हैं।

'द फैमिली मैन 3' देखकर क्या बोले लोग?

'द फैमिली मैन 3' जैसे ही स्ट्रीम होना शुरू हुआ, वैसे ही लोगों ने इसके सातों एपिसोड देखने शुरू कर दिए। जहां कुछ लोगों को 'द फैमिली मैन' का सीजन 3 बहुत ही दिलचस्प लगा। वहीं कुछ लोगों को यह बोरिंग लगीं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'द फैमिली मैन 3 अच्छी थी, लेकिन ये और बेहतर हो सकती थी। इस बार श्रीकांत तिवारी ने वांटेड मैन का किरदार बखूबी से निभाया, लेकिन पारिवारिक व्यक्ति के रूप में थोड़ा पीछे रह गए। राज और डीके की दुनिया में कैमियो बेहतरीन थे। अंत में उन्होंने वाकई कमाल कर दिया।' दूसरे ने लिखा, 'मेकर्स ने हमारी पसंदीदा सीरीज में से एक के साथ क्या किया।' वहीं तीसरे ने लिखा, ‘ये बहुत बोरिंग थी। कोई सस्पेंस नहीं, कोई ड्रामा नहीं, कोई रोमांच नहीं, बस ठीक-ठाक एक्टिंग। सीजन 3 एक घिसा-पिटा सीक्वल लगा, जिसमें कोई कहानी नहीं थी।’

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें..

Sunny Deol की वो 5 अपकमिंग फ़िल्में, जो 2026 में होंगी रिलीज, एक का बजट 900 करोड़

Sunny Deol को मिली एक और एक्शन फिल्म! जानिए स्टार कास्ट, रिलीज डेट समेत सब कुछ

क्या है 'द फैमिली मैन 3' में खास?

'द फैमिली मैन 3' में इस बार श्रीकांत तिवारी को एक अनोखा काम पूरा करना है। जैसे-जैसे वह अपनी खोज में आगे बढ़ता है, उसे कुछ और भी गंभीर अपराधों और रहस्यों का पता चलता है। वो एक हत्या का गवाह बनता है, जिसके बाद वो एक ऐसे मिशन पर निकलता है, जो पूरे देश के लिए एक संभावित खतरे का खुलासा करता है। इस बार सीरीज में मनोज बाजपेयी के साथ-साथ जयदीप अहलावत, शारिब हाशमी, प्रियामणि, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवंतरी और गुल पनाग जैसे एक्टर्स नजर आ रहे हैं।