सार

नेहा पेंडसे के घर लाखों की चोरी हो गई है। इस मामले में नेहा के नौकर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे हुई यह घटना।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'भाबीजी घर पर हैं!' में अनीता भाभी का किरदार निभाने वालीं नेहा पेंडसे के घर लाखों की चोरी हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेहा के मुंबई वाले घर से 6 लाख रुपए की ज्वेलरी गायब हो गई है। इसके बाद नेहा ने अपने नौकर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई है। नेहा का कहना है कि नौकर ने चोरी की और फिर फरार हो गया। हालांकि अब नौकर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

यह चोरी नेहा के घर 28 दिसंबर को हुई थी। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, नेहा के पास से उनके पति की एक डायमंड की अंगूठी और एक गोल्ड का ब्रेसलेट गायब हुआ है। वो दोनों चीजें नेहा ने पति शार्दुल को गिफ्ट में दी थीं। नेहा से जुड़े करीबी सूत्र का कहना है, 'नेहा के पति आमतौर पर जब घर आते हैं तो इसे उतारकर अपने नौकर सुमित को दे देते हैं और वो उसे अलमारी में रख देता है। कुछ दिन पहले जब शार्दुल घर से बाहर जा रहे थे तो उन्हें अलमारी में ज्वेलरी को चेक किया और वो उन्हें नहीं मिला। इसके बाद सभी नौकरों से इस बारे में पूछताछ की गई, लेकिन किसी से कोई जानकारी नहीं मिली। जब नौकरों से पूछताछ की जा रही थी तो सुमित घर से बाहर था।'

नौकर की गिरफ्तारी के बाद भी नहीं मिली ज्वेलरी

सूत्र ने आगे कहा, 'जब उसे बुलाया गया और पूछा गया तो उसने बताया कि उसने सारी ज्वेलरी अलमारी में ही रखी थी, लेकिन जब काफी ढूंढने के बाद भी ज्वेलरी घर में नहीं मिले तो शार्दुल ने अपने ड्राइवर से पुलिस में शिकायत करने को कहा। पुलिस ने तुरंत मामले की जांच की और सुमिक नाम के नौकर को गिरफ्तार कर लिया।' पुलिस ने नौकर को तो गिरफ्तार कर लिया, पर अभी तक चुराई गई ज्वेलरी नहीं मिली है।

और पढ़ें..

ईशा मालवीय की मां ने इस वजह से लिया अभिषेक कुमार पर लीगल एक्शन लेने का फैसला