सार
Jaya Bachchan never wanted Amitabh Bachchan to host Kaun Banega Crorepati: अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि जया बच्चन नहीं चाहती थीं कि वो 'कौन बनेगा करोड़पति' होस्ट करें। इसकी वजह थी बिग बी की इमेज को लेकर चिंता।
Jaya Bachchan never wanted Amitabh Bachchan to host Kaun Banega Crorepati : ' कौन बनेगा करोड़पति ' टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है। इस शो को अमिताभ बच्चन सालों से होस्ट कर रहे हैं। इस शो के जरिए नॉलेज और एंटरटेनमेंट के साथ-साथ बिग बी अपनी लाइफ से जुड़े किस्से कहानियां भी शेयर करते रहते हैं। वहीं एक बार अमिताभ ने खुलासा किया था कि उनकी पत्नी जया बच्चन नहीं चाहती थीं कि वो केबीसी को होस्ट करें। ऐसे में आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।
इस वजह से जया नहीं चाहती थीं KBC होस्ट करें अमिताभ बच्चन
दरअसल अमिताभ बच्चन ने कई हिट फिल्मों में काम करने के बाद एक बिजनेस चालू किया था, जिसका नाम उन्होंने अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ABCL) रखा था। यह एक प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी थी। हालांकि , यह कुछ खास नहीं चला और इससे उन्हें बड़ा नुकसान हो गया। इस वजह से उन्हें करोड़ों का लॉस हो गया। इसी दौरान अमिताभ बच्चन को 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट करने का ऑफर मिला। हालांकि, इससे जया बच्चन खुश नहीं थीं, क्योंकि टीवी को फिल्मों से छोटा माध्यम माना जाता था। इसलिए जया बच्चन को लग रहा था कि इससे बिग बी की इमेज खराब हो जाएगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ।
अमिताभ बच्चन ने कही थी दिल की बात
अमिताभ बच्चन ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि जब मैं इस शो के लिए हामी भरी थी, उस समय मुझे फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था। लेकिन पहले एपिसोड के ऑनएयर होने के बाद जैसे रिएक्शन आने शुरू हुए, तो लगा कि सब अच्छा होने वाला है। आपको बता दें बिग भी जल्द ही ‘ कल्कि 2898 AD 2 ’ और ' आंख मिचौली 2 ' , जैसी फिल्मों से गदर मचाने वाले हैं।