गोरेगांव सोसाइटी में टीवी एक्टर अनुज सचदेवा पर हमला हुआ है। सोसायटी के एक सनकी आदमी ने उन्हें लाठी से पीटा। इस पर फैंस ने उन्हें मामले को तूल देने की सलाह दी है।
Anuj Sachdeva Assaulted in Goregaon Society: टीवी एक्टर अनुज सचदेवा पर हाल ही में गोरेगांव की एक सोसाइटी के रहने वाले एक व्यक्ति ने कुत्ते के काटने के विवाद को लेकर हमला किया, एक चौंकाने वाली घटना वीडियो में कैद हो गई।
टेलीविज़न एक्टर ने सोशल मीडिया पर फुटेज शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि इस हमले में उन्हें खून बह रहा था। रविवार शाम, 14 दिसंबर को, अनुज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि यह झगड़ा पार्किंग से जुड़े विवाद और उनके कुत्ते से जुड़ी एक शिकायत की वजह से हुआ था।
अनुज सचदेवा पर लाठी लेकर टूट पड़ा शख्स
वीडियो में, इसी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स का एक आदमी अनुज से गुस्से में बहस करते हुए दिख रहा है। उसने अनुज पर अपने कुत्ते से उसे कटवाने का आरोप लगाया। बहस बढ़ती गई, वह आदमी अनुज को गालियां देने लगा और दावा किया कि वह जानबूझकर हालात खराब कर रहा है। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, वह निवासी एक छड़ी पकड़कर सचदेवा को मारता हुआ और गालियां देता हुआ दिखता है।
कुत्ते की वजह से बढ़ा विवाद
एक जगह उस आदमी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "कुत्ते, से कटवाएगा?" एक महिला की आवाज़ सोसाइटी के चौकीदारों को बुलाती है। जल्द ही, दो सिक्योरिटी गार्ड आते हैं और बीच-बचाव करते हुए उस आदमी को अनुज से दूर खींचते हैं, जिसने इस घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड किया था, बाद में उसने बताया कि हमलावर ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। एक और क्लिप में, एक्टर घायल दिख रहा है और कैमरे की तरफ देखकर कंफर्म करता है कि उस पर शारीरिक हमला हुआ था।
अब बिग बॉस के लिए कर सकते हैं ट्राय
अनुज के फैंस ने इस हमले के बाद उनके स्वास्थय को लेकर चिंता जताई है। ज्यादातर यूजर ने उनसे जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाने और ठीक से इलाज कराने की सलाह दी है। नेटीजन्स ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि लोग कैसे ऐसे किसी पर भी अटैक कर सकते हैं। उन्हें पुलिस और प्रशासन का कोई खौफ नहीं है क्या। वहीं कुछ यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि, घटना को ही ही गई है। अब इसकी एफआईआर करवाकर मामले को तूल दीजिए, इससे आपको मीडिया अटेंशन मिलेगा। हो सकता है इससे और कुछ बड़े प्रोजेक्ट मिल जाए। वैसे बिग बॉस वाले ऐसे ही कंटस्टेंट तलाशते हैं।

