सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर एक्टर विवियन डीसेना जब से बिग बॉस 18 में गए हैं, तब से अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल विवियन ने एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी से तलाक लेकर साल 2021 में अपना धर्म बदलकर नौरान अली से निकाह कर लिया था। ऐसे में जब लोगों को पता चला कि उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया है, तो उन्हें खूब ट्रोल किया जाने लगा। यहां तक कि उनके बारे में यह तक कहा गया कि उन्होंने इस्लाम अपनी पत्नी के दबाव की वजह से कबूला है।
विवियन डीसेना की पत्नी का खुलासा
विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'विवियन और मेरी मुलाकात साल 2018 में काम के सिलसिले में हुई थी। उस समय हमारे बीच में दोस्ती हुई और उन्होंने मुझे प्रपोज किया, तो मैंने मना कर दिया, क्योंकि हमारे परिवारों के बीच कल्चरल डिफरेंस था। इस वजह से मैं नहीं चाहती थी कि विवियन मेरे धर्म को लेकर किसी भी तरह का प्रेशर महसूस करें। धर्म परिवर्तन का डिसीजन सिर्फ उनका था और यह फैसला उन्होंने सोच-समझकर लिया था। वहीं विवियन और वाहबिज साल 2016 में अलग हुए थे। ऐसे में विवियन, वाहबिज को चीट कैसे कर सकते हैं। उस समय दोनों का कोर्ट केस चल रहा था, जो कोविड की वजह से आगे बढ़ गया, लेकिन विवियन मुझसे शादी करना चाहते थे और इसको लेकर वो लगातार मेरे परिवार से बातचीत कर रहे थे। उसी समय हमने सगाई भी कर ली थी। इसके बाद हमने साल 2022 में शादी कर ली।
कौन हैं विवियन डीसेना?
विवियन डीसेना का जन्म 28 जून 1988 को मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुआ था। विवियन की मां हिंदू हैं और उनके पिता ईसाई। पढ़ाई पूरी करने के बाद वो मुंबई पहुंच गए। फिर उन्होंने साल 2008 में एक्टिंग डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने 'प्यार की ये एक कहानी', 'मधुबाला एक इश्क एक जुनून', 'झलक दिखला जा 8', 'खतरों के खिलाड़ी 7', 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की', 'उडारियां' जैसे कई सुपरहिट शोज में काम किया। इसके बाद उन्होंने साल 2013 में अपनी को-एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी से शादी कर ली। हालांकि, उनका यह रिश्ता लंबा नहीं चल सका और उन्होंने साल 2016 में तलाक ले लिया। इसके बाद उन्होंने साल 2022 में इजिप्ट की पूर्व पत्रकार नौरन अली से शादी कर ली। इस शादी से उनकी एक बेटी भी है।
और पढ़ें..
'सलमान खान संग शादी की तैयारी थी, छप गए थे कार्ड', एक्ट्रेस का शॉकिंग कबूलनामा