सार

टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट और करन सिंह ग्रोवर की प्रेम कहानी से लेकर तलाक तक का सफर। कैसे प्यार मोहब्बत से नफरत में बदल गई? जानिए, क्या थी वजह...

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत में प्यार-मोहब्बत के किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं। किसी को अपनी मोहब्बत मिल जाती है तो किसी को मायूसी हाथ लगती है। इतना ही नहीं कोई तो प्यार की मंजिल पाने के बाद भी तबाह हो जाता है। ऐसे ही कुछ हुआ टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस जनिफर विंगेट के साथ (Jennifer Winget) के साथ। जेनिफर ने एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में करन सिंह ग्रोवर के साथ लीड रोल प्ले किया। साथ काम करते-करते दोनों में दोस्ती हो गई और फिर प्यार। दोनों का प्यार जल्दी ही परवान चढ़ा और शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद जेनिफर की लाइफ में एक के बाद एक तूफान आए। आखिरकार कपल का तलाक हो गया। आइए, जानते हैं जेनिफर-करन की पर्सनल लाइफ के बारे में...

टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट

जेनिफर विंगेट, जिन्होंने 12 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी। फिर उन्होंने दिल मिल गए, सरस्वतीचंद्र और बेहद जैसे टीवी शोज में काम कर टीवी की दुनिया में अपनी एक पहचान बनाई। ​​वे टीवी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। हालांकि, एक्टिंग के अलावा वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। जेनिफर ने 2012 में अपने को-स्टार करन सिंह ग्रोवर से शादी की और उनकी दूसरी पत्नी बन गईं। शादी के दो साल बाद ही दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। जेनिफर को अपने तलाक से उबरने में काफी मुश्किल हुई। हालांकि, करन से शादी करने के लिए भी उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था।

सबने कहा तुम पागल हो- जेनिफर विंगेट

कुछ साल पहले बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में जेनिफर विंगेट ने अपनी शादी के साथ उन चुनौतियों के बारे में भी बात की, जिनका सामना उन्होंने करन सिंह ग्रोवर से शादी करने का फैसला करते समय किया था। जेनिफर ने बताया कि जब उन्होंने अपने फ्रेंड्स से करन से शादी करने की बात शेयर की तो सभी ने उन्हें सलाह दी कि वे इस तरह का कदम न उठाए। लेकिन वो करन के प्यार में इतना ज्यादा पागल हो गईं थी कि किसी की बात मानने को तैयार नहीं थी। उन्होंने बताया था कि अगर उस वक्त भगवान भी मुझे करन से शादी करने के लिए मना करते तो वे उनकी बात भी नहीं मानती। जेनिफर ने इंटरव्यू में बताया था- "हर कोई मुझे पागल कह रहा था। सब बोल रहे थे कि तुम ये क्या कर रही हो। लेकिन मैंने किसी की नहीं सुनी। उस वक्त मैं सिर्फ करन से शादी करना चाहती थी और इस फैसला को बदलने की मेरे पास कोई गुंजाइश नहीं थी।"

शादी के दो साल बाद हुआ जेनिफर विंगेट का तलाक

जेनिफर विंगेट ने सभी के खिलाफ जाकर करन सिंह ग्रोवर से शादी की। हालांकि, शादी के कुछ वक्त बाद ही दोनों के रिश्ते दरार आ गई। धीरे-धीरे रिश्ते इतने बिगड़ गए कि तलाक लेने के नौबत आ गई। 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद जेनिफर डिप्रेशन का शिकार हो गईं थी, जिससे निकलने में उन्हें काफी वक्त लगा था। जेनिफर ने तलाक के बाद एक इंटरव्यू में कहा था कि करन से शादी एक बड़ी गलती साबित हुई। उन्होंने ये भी कहा था कि कुछ रिश्तें सिर्फ दोस्ती तक ही अच्छे लगते हैं।

जेनिफर विंगेट का करियर

जेनिफर विंगेट ने ने अपने करियर की शुरुआत 1995 की फिल्म अकेले हम अकेले तुम से बतौर चाइल्ड की थी। वे 1997 राजा की आएगी बारात में नजर आईं, जिसमें रानी मुखर्जी थीं। 15 की उम्र में उन्हें 2000 की फिल्म राजा को रानी से प्यार हो गया में काम करने का मौका मिला। फिर उन्होंने टीवी सीरियलों में काम किया। टेलीविजन पर जेनिफर को बड़ा ब्रेक शो कार्तिका से मिला। उन्हें पहचान सीरियल कसौटी जिंदगी की से मिली। उन्होंने क्या होगा निम्मो का, कहीं तो होगा, संगम, दिल मिल गए, बेहद, बेपनाह, सरस्वतीचंद्र सहित कई शोज में काम किया।

ये भी पढ़ें...

न सलमान न शाहरुख, ये है सबसे पॉपुलर STAR, टॉप 10 में बस 2 बॉलीवुड

BOX OFFICE पर 2024 में इन 8 साउथ स्टार्स का कब्जा, कौन पड़ा सबपर भारी?