सार

वेटरन एक्ट्रेस कविता चौधरी ने 1989 में दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुए शो 'उड़ान' में महत्वपूर्ण किरदार निभाया था। बताया जा रहा है कि उन्हें कैंसर था और वे इसका इलाज करा रही थीं। लेकिन 15 फ़रवरी को उन्हें हार्ट अटैक आया और वे चल बसीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज एक्ट्रेस कविता चौधरी नहीं रहीं। गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि लंबे समय से कैंसर से जूझ रहीं कविता चौधरी का निधन हार्ट अटैक से हुआ है। उनके भतीजे ने एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में इसकी पुष्टि की है। उनके मुताबिक़, अंतिम वक्त में कविता चौधरी अमृतसर में रह रही थीं। गुरुवार को यहीं उन्होंने अंतिम सांस ली और शुक्रवार को यहीं उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। कविता चौधरी को 1989 के पॉपुलर टीवी शो 'उड़ान' में कल्याणी चौधरी का रोल निभाने के लिए जाना जाता था।

कविता चौधरी के भतीजे ने की निधन की पुष्टि

कविता चौधरी के भतीजे अजय सयाल ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, "गुरुवार रात 8:30 बजे उनका (कविता) कार्डियक अरेस्ट से निधन हुआ। उन्होंने अमृतसर के पार्वती हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। इसी अस्पताल में उनका इलाज़ चल रहा था।" इसी पोर्टल से बातचीत में अभिनेता अनंग देसाई ने कविता चौधरी के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा, "मुझे आज सुबह पता चला कि कविता चौधरी नहीं रहीं। बीती रात उनका निधन हो गया। यह बेहद दुखद है। वे नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में हमारी बैचमेट थीं। हमने NSD में तीन साल तक साथ पढ़ाई की थी। कविता, मैं, सतीश कौशिक, अनुपम खेर, गोविन्द नामदेव सब एक ही बैच में थे।"

एक्ट्रेस, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थीं कविता चौधरी

67 साल की कविता चौधरी एक्ट्रेस, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थीं। उन्होंने 1989 में दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुए शो 'उड़ान' में आईपीएस कल्याणी सिंह का रोल निभाकर खूब वाहवाही लूटी थी। उन्होंने इसके अलावा एक डिटर्जेंट ब्रांड के विज्ञापन में हाउसवाइफ ललिता जी कीई भूमिका से भी दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ी थी। वे दूरदर्शन के शो 'योर हॉनर' और 'IPS डायरीज' (बतौर होस्ट) में भी नज़र आई थीं। कविता चौधरी देश की दूसरी महिला IPS ऑफिसर कंचन चौधरी भट्टाचार्य की बहन थीं। 

और पढ़ें…

मुकेश अंबानी ने रणबीर कपूर को दी यह खास सलाह, एक्टर ने खुद किया खुलासा

को-स्टार ने थप्पड़ मारा, बाल खींचे.. हैरान कर देगी नोरा फतेही की आपबीती