उर्फी जावेद को हाल ही में स्पॉट किया गया इस दौरान वो नेक सपोर्ट पहने हुए नजर आईं। हालांकि अब उन्होंने खुलासा किया कि उनकी गर्दन में चोट लग गई है, जिसकी वजह से उन्होंने इसे पहना है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपनी अतरंगी स्टाइल के लिए चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद (Uorfi Javed) की गर्दन में मोच आ गई है, जिसकी वजह से वो काफी तकलीफ में हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की है। उर्फी ने एक सेल्फी शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी गर्दन में एक नेक सपोर्ट पहना हुआ है।

लगो कर कर रहे उर्फी के जल्द ठीक होने की कामना

इसके साथ ही उर्फी ने कहा कि लोगों को लग रहा है कि मेरी गर्दन में मोच नहीं लगी है। बल्कि ये मेरा नया फैशन आइडिया है, तो बता दूं कि आप गलत हैं। दरअसल उर्फी किसी भी चीज से फैशन आउटफिट बनाकर पहन लेती है। वो प्लास्टिक के लेकर रस्सी तक से कपड़े डिजाइन कर पहन चुकी हैं। इस वजह से सभी को लग रहा था कि उन्होंने नेक सपोर्ट फैशन में पहना था।

View post on Instagram

अब इस वीडियो को देखने के बाद उर्फी के फैंस उनकी काफी चिंता कर रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। जहां यूजर ने लिखा, 'उर्फी अपना ख्याल रखें, इन तस्वीरों में आप बीमार लग रही हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'क्या हुआ? गर्दन पर ये चोट कैसे लगी? कृपया अपना ख्याल रखिएगा।'

उर्फी को 'बिग बॉस ओटीटी' से मिली पहचान

उर्फी जावेद टीवी एक्ट्रेस हैं। वो टीवी सीरियल 'भैया की दुल्हनिया', 'मेरी दुर्गा', 'बेपनाह' जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। इन सबके अलावा वो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की' में भी दमदार किरदार में नजर आई थीं। लेकिन उनको असली पहचान 'बिग बॉस ओटीटी' से मिली। इस शो में वो अपने पहनावे को लेकर चर्चा में रहती थीं।

और पढ़ें..

जीनत अमान क्यों पहनती हैं उधारी के कपड़े, सालों बाद एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा