सार

जीनत अमान ने हाल ही में खुलासा किया कि वो हर इवेंट में उधारी के कपड़े पहनती हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि वो लोन पर ज्वेलरी पहनती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो शादी जैसे इवेंट्स में दूसरे से उधार लेकर कपड़े पहनती हैं। जीनत ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वो अपने बेटे जहान खान और उनके दोस्त के साथ नजर आ रही हैं। इसमें उन्होंने ब्लू कलर का एथेनिक ड्रेस पहनी हुई है। इसे शेयर कर उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

जीनत अमान का पोस्ट

जीनत अमान ने लिखा, ‘मेरी खुद शादी बहुत ही पर्सनल रही थी। हम भाग गए थे और सिंगापुर में सिर्फ 2 गवाहों की मौजूदगी में एक सिंपल सेरेमनी में हमने शादी की थी। मैं थोड़ा रिजर्व नेचर की हूं, लेकिन मैं बिग फैट इंडियन वेडिंग की मस्ती से इनकार नहीं कर सकती हूं। फूड, म्यूजिक, कलर्स और उल्लास का माहौल..यह सब एकदम कमाल का होता है। मेरी यह फोटो पिछले हफ्ते दिल्ली में एक खूबसूरत फैमिली सेलिब्रेशन के दौरान ली गई थी।’

View post on Instagram
 

 

जीनत अमान लेती हैं लोन पर ज्वेलरी

जीनत ने आगे लिखा, 'मैं इस मौके का फायदा उठाकर आपको एक राज भी बताऊंगी। ऐसे मौके पर मैं जो फैंसी डिजाइनर ड्रेसेस पहनती हूं उनमें से ज्यादातर उधार पर ली हुई रहती हैं। इसमें जो ज्वेलरी मैंने पहनी है, वो मुझे विमल ने लोन पर दी थी और ये पाउडर ब्लू कलर का शरारा मुझे मेरी दोस्त मोहिनी छाबड़िया ने दिया था। इसे मैं उन्हें ड्राई क्लीन करके वापस कर दूंगी। मैं इसे इसलिए शेयर कर रही हूं, क्योंकि मैं नहीं चाहती कि यंग लोग नए कपड़े खरीदने या अपनी क्षमता से अधिक खर्च करें, वो भी सिर्फ इसलिए कि वो फेमस डिजाइनर के कपड़ें पहन सकें। आप चाहें कपड़े खरीदें या उधार ले, लेकिन एक बात जो मायने रखती है कि अपना बैंक बैलेंस न खत्म करें और वास्तव में आप जो पहन रहे हैं उसके मजे लें। और मेरे लिए कंफर्ट मायने रखता है। मैंने अपनी सारी हील्स फेंक दी हैं।'

आपको बता दें जीनत ने इसी साल फरवरी में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है, जैसे फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम', 'हरे राम हरे कृष्णा', 'कुर्बानी', 'धुंध', 'डॉन', आदि।

और पढ़ें…

मैरिटल रेप सीन पर ट्रोल होने के बाद 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' की एक्ट्रेस मेहरीन पीरजादा ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब