- Home
- Entertainment
- TV
- Shefali Jariwala: रातोंरात स्टार बनी 'कांटा लगा' गर्ल, फिर एक बीमारी ने बर्बाद कर दिया करियर
Shefali Jariwala: रातोंरात स्टार बनी 'कांटा लगा' गर्ल, फिर एक बीमारी ने बर्बाद कर दिया करियर
शेफाली जरीवाला नहीं रहीं। लेकिन वे हमेशा 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से जानी जाती रहेंगी। 'कांटा लगा' म्यूजिक वीडियो से रातोंरात स्टार बनीं शेफाली ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ज्यादा काम क्यों नहीं किया? इसका खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था।

कब रिलीज हुआ था शेफाली जरीवाला का 'कांटा लगा' सॉन्ग?
यह 2002 की बात है, जब रीमिक्स गानों का दौर लगभग-लगभग शुरू ही हुआ था। इसी दौरान डीजे डोल शेफाली जरीवाला के साथ 'कांटा लगा' लेकर आए, जो जबरदस्त हिट हुआ। 19 साल की उम्र में शेफाली डांसिंग सेसेशन बन गईं।
शेफाली जरीवाला ने किन फिल्मों में किया काम?
'कांटा लगा' गाने से शेफाली जरीवाला को इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि उन्हें बॉलीवुड फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में काम करने का मौक़ा मिल गया। अक्षय कुमार, सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा स्टारर इस फिल्म में शेफाली ने कैमियो किया था और उनके किरदार का नाम बिजली था। हालांकि, 2004 में आई इस फिल्म के बाद वे किसी और बॉलीवुड फिल्म में नहीं दिखीं। उन्होंने कन्नड़ की की एक फिल्म Hudugaru में आइटम नंबर जरूर किया था, जो 2011 में रिलीज हुई थी।
शेफाली जरीवाला के म्यूजिक वीडियो कौन-कौन से हैं?
म्यूजिक वीडियो के मामले में भी शेफाली का बड़ा करियर नहीं है। उन्होंने 'कांटा लगा' के अलावा 'कभी आर कभी पार' और 'द रिटर्न ऑफ़ कांटा वॉल्यूम 2 में भर काम किया। 2004 के बाद का उनका कोई और म्यूजिक वीडियो उपलब्ध नहीं है।
शेफाली जरीवाला ने क्यों नहीं की बॉलीवुड में दूसरी फिल्म?
शेफाली ने 2020 में टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा था, "कांटा लगा के बाद लोग मुझसे पूछते थे कि आपने और काम क्यों नहीं किया? अब मैं उन्हें तो नहीं कह सकती कि मिर्गी के दौरे पड़ने की वजह से मैं ज्यादा काम नहीं कर पाती थी। मैं नहीं जानती थी कि मुझे कब दूसरा दौरा पड़ जाएगा? यह सिलसिला 15 साल तक चलता रहा।"
शेफाली जरीवाला को कब पड़ा था मिर्गी का पहला दौरा?
शेफाली ने बताया था, "मुझे पहला दौरा तब पड़ा, जब मैं 15 साल की थी। मुझे याद है कि उस वक्त मुझ पर अपनी पढ़ाई में अच्छा करने का भी प्रेशर था। स्ट्रेस और एंग्जायटी मिर्गी के दौरों की वजह बन सकते हैं। ये आपस में जुड़े हुए हैं। डिप्रेशन की वजह से दौरा पड़ता है। मुझे क्लासरूम, बैकस्टेज, रोड पर और हर कहीं दौरे पड़े हैं, जिसका असर मेरे सेल्फ एस्टीम पर पड़ा है।"
शेफाली जरीवाला के टीवी शो और वेब सीरीज?
शेफाली जरीवाला ने टीवी पर डांसिंग रियलिटी शो 'बूगी वूगी', 'नच बलिये' (सीजन 5 और 7), कंट्रोवर्शीयल रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में बतौर कंटेस्टेंट काम किया। फिक्शन शोज की बात करें तो वे टीवी पर सिर्फ एक 'शैतानी रस्में' (2024) और OTT पर एक 'बेबी कम ना' (2018) में नज़र आईं। इनके अलावा उन्होंने किसी शो में काम नहीं किया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

