सार

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 2016 में नशे की हालत में पीएम मोदी पर ट्वीट कर विवाद खड़ा कर दिया था। उन्होंने BMC पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उनकी गैरकानूनी गतिविधियों का खुलासा हुआ।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन कपिल शर्मा लोगों को हंसाने के लिए जाने जाते हैं। नेटफ्लिक्स पर उनका शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को खूब पॉपुलर हो रहा है। इसे पहले वे टीवी पर 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' जैसे कॉमेडी शोज से दर्शकों को लाफ्टर थेरेपी दे चुके हैं। लेकिन हमेशा लोगों को हंसाने वाले कपिल कई बार अपने बड़बोलेपन की वजह से विवादों में भी घिर चुके हैं। यहां तक कि एक बार सोशल मीडिया के जरिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी बरस पड़े हैं। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा...

जब कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा था निशाना

यह 2016 की बात है। उस वक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर हुआ करता था। कपिल ने उस वक्त एक विवादित ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा था, "मैं बीते 5 साल से 15 करोड़ रुपए टैक्स में भर रहा हूं और फिर भी मुझे अपना ऑफिस बनाने के लिए BMC को 5 लाख रुपए की रिश्वत देनी पड़ेगी। ये हैं आपके अच्छे दिन?" इसके आगे कपिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग भी किया था।"

कपिल शर्मा ने नशे में किया था वह विवादित ट्वीट

पीएम मोदी के लिए किए गए कपिल शर्मा के ट्वीट पर जमकर बवाल मचा था। एक ओर जहां सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया तो दूसरी ओर राजनीतिक गलियारों में भी इसकी खूब चर्चा हुई। लेकिन बाद में यह खुलासा किया कि 9 सितम्बर 2016 को सुबह-सुबह 5:53 बजे कपिल ने जो ट्वीट किया था, वह उन्होंने नशे की हालत में किया था।

कपिल शर्मा को लेकर हुआ था चौंकाने वाला खुलासा

जैसे ही कपिल शर्मा के ट्वीट में BMC को 5 लाख रुपए की घूस देने की बात सामने आई, वैसे ही इस मामले की जांच शुरु हो गई। जांच के बाद पता चला कि कपिल गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त थे और अपनी प्रॉपर्टी पर गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन कर रहे थे। अगस्त 2016 में BMC ने कपिल के बंगले के अवैध हिस्से को ढहाया था।

कपिल शर्मा को फेमस होने से पहले करना पड़ा संघर्ष

कपिल शर्मा उस वक्त 22 साल के थे, जब उनके पिता जीतेंद्र कुमार पुंज का निधन हो गया था। इसके बाद परिवार की जिम्मेदारी कपिल के कंधे पर आ गई। इस दौरान कपिल ने PCO बूथ पर 500 रुपए सैलरी वाली नौकरी की। फिर वे 900 रुपए महीने में टेक्सटाइल मिल में काम करने लगे और फिर उन्होंने 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' केके लिए ऑडिशन दिया और इस शो में हिस्सा लेकर इसके विजेता भी बने। यहाँ से उनकी तकदीर चमक उठी। बाद में वे 'कॉमेडी सर्कस', 'उस्तादों के उस्ताद' और 'स्टार या रॉकस्टार' जैसे शोज में भी नज़र आए। 2013 में वे पहली बार अपना कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' लेकर आए थे और उसके बाद वे लगातार इस तरह के शोज से दर्शकों का दिल जीतते आ रहे हैं।

और पढ़ें…

Pushpa अल्लू अर्जुन क्यों नहीं करते बॉलीवुड फिल्म? वजह कर देगी हैरान

BO पर हिट की गारंटी है यह हीरोइन, 8 साल में लगा दी ब्लॉकबस्टर की झड़ी!