सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. राजेश खट्टर ना केवल टीवी और फिल्म एक्टर हैं, बल्कि वे जाने-मानें वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। इसके अलावा बतौर स्क्रीन राइटर भी उन्होंने फिल्मों में अपनी पहचान बनाई है। वे एक्टर ईशान खट्टर के बायलॉजिकल पिता हैं, जबकि शाहिद कपूर (पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के बेटे) के सौतेले पापा हैं। 24 सितम्बर 1966 को जन्मे राजेश खट्टर वैसे तो विवादों से बहुत दूर रहते हैं। लेकिन एक बार उनकी पत्नी वंदना सजनानी ने एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा कहा कि उनके दिवालिया होने की खबर मीडिया में वायरल हो गई थी। इससे राजेश खट्टर की लाइफ में तूफ़ान आ गया था। लोग उन्हें फोन कर उनका हाल जानने लगे थे और उनके प्रति सहानुभूति दिखाने लगे थे। खट्टर को इस बात पर बेहद गुस्सा आया था। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला...
राजेश खट्टर की पत्नी वंदना सजनानी ने ऐसा क्या कह दिया था
2020-21 में जब देश में कोरोना का खौफ चल रहा था और लोग लॉकडाउन के चलते घरों में कैद हो गए थे, तब कई लोगों को बुरे आर्थिक हालातों से गुजरना पड़ा था। राजेश खट्टर भी उन लोगों में शामिल थे, जो इस बुरे दौर से गुजरे। इसी बीच एक इंटरव्यू में उनकी पत्नी वंदना सजनानी ने दावा किया कि बार-बार अस्पताल में भर्ती होने और काम की कमी के चलते उनकी जमापूंजी ख़त्म हो गई है। उनका यह बयान मीडिया में तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने यह मान लिया कि राजेश खट्टर दिवालिया हो गए हैं। यह वही दौर था जब खट्टर कोरोना की चपेट में आ गए थे और अस्पताल में उनका ट्रीटमेंट चल रहा था। जब वे ठीक हो रहे थे, तब उन्हें अपने दिवालिया होने की अफवाह के बारे में पता चला। उनके दिवालिया होने की खबर सामने आने के बाद लोग उन्हें लगातार फोन कर रहे थे और उनके आर्थिक संकट के बारे में पूछताछ कर रहे थे।
राजेश खट्टर ने बयां किया था अपना दर्द
राजेश खट्टर ने 2021 में टाइम ऑफ़ इंडिया से बातचीत में अपना दर्द बयां किया था। उन्होंने कहा था, "मेरे पास लगातार दोस्तों के कॉल आ रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या मैं मुश्किल दौर से गुजर रहा हूं? पहले तो मैंने इन ख़बरों को मजाक में लिया, लेकिन बाद में इनका असर मुझ पर पड़ने लगा। ऐसा नहीं है कि मुझे आर्थिक नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन महामारी में काम की कमी के चलते लगभग हर किसी के साथ ऐसा हुआ है। वंदना की प्रेग्नेंसी से लेकर अब तक अस्पतालों के चक्कर काटते हुए हमें ढाई साल हो गए हैं। यहां तक कि पोस्टपॉर्टम डिप्रेशन के चलते भी वह अस्पताल में रही थी।"
राजेश खट्टर ने बताई वंदना के बयान की सच्चाई
खट्टर ने आगे कहा था, "वंदना ने अपना बयान मेडिकल और अस्पताल के बिल्स के सन्दर्भ में दिया था। कुछ घंटों बाद इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया और यह वायरल हो गया। लोग कहने लगे मैं टूट गया हूं। मेरे पास खाने के पैसे नहीं हैं। ज़ल्दी ही मुझे अपने रिश्तेदारों और अन्य लोगों के मैसेज आने लगे, जो मदद की पेशकश कर रहे थे। कुछ ही वक्त में चीजें हाथ से निकल गईं।"
शाहिद कपूर और ईशान खट्टर का नाम घसीटा गया
राजेश खट्टर के मुताबिक़, उन्हें सबसे बुरा यह लगा कि इस मामले में शाहिद कपूर और ईशान खट्टर का नाम घसीटा गया। वे कहते हैं, "यह बेहद गलत था। उन्हें इसमें घसीटा गया। हम एक्टर्स को अफवाहें सुनने की आदत होती है, लेकिन यह थोड़ा ज्यादा हो गया था। भगवान ना करे कि मैं कभी उस स्थिति में पहुंचूं। लेकिन ऐसा होता है तो मेरा परिवार हमेशा मेरे साथ होगा। हर कोई मुश्किल दौर का सामना कर रहा है और ऐसे वक्त में संवेदनशील होना बेहद ज़रूरी है।"
राजेश खट्टर की दो शादियां हुईं
राजेश खट्टर की पहली शादी एक्ट्रेस नीलिमा अजीम से हुई थी, जिनसे उनका बेटा ईशान खट्टर है। 1990 में हुई यह शादी 11 साल चली और 2001 में उनका तलाक हो गया। 2008 में राजेश खट्टर ने एक्ट्रेस वंदना सजनानी से शादी की। 2019 में उनके बेटे युवान वनराज खट्टर का जन्म हुआ। वर्क फ्रंट की बात करें तो राजेश खट्टर ने पिछली बार एनिमेटेड वेब सीरीज 'बाहुबली : क्राउन ऑफ़ ब्लड' में रक्तदेव के किरदार को आवाज़ दी थी। उनकी अगली फिल्म '3 मंकीज' फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में हैं। टीवी पर उन्हें 'जुनून', 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'बेहद' और 'बेपनाह' जैसे शोज में देखा जा चुका है।
और पढ़ें…
ये हैं 9 सबसे महंगे तेलुगु स्टार, लिस्ट में 4 तो एक ही फेमिली के
250 रेप सीन देने वाला विलेन, जो ना चाहकर भी पर्दे पर करता था गंदा काम!