सार

सुमोना चक्रवर्ती ने 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने की वजह बताई। उन्होंने शो के दौरान के अपने अनुभव और कपिल के साथ काम करने के बारे में भी बात की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती पिछले कुछ समय से लाइमलाइट से दूर हैं। उन्हें आखिरी बार खतरों के खिलाड़ी में देखा गया था। हालांकि, सुमोना ने हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो अब कपिल के साथ काम क्यों नहीं कर रही हैं। सुमोना ने द कपिल शर्मा शो की जर्नी के दौरान देखी गई अच्छी-बुरी बातों को भी याद किया।

शाहरुख़ खान का वो कारनामा, जिसके चलते रो पड़ी थीं भारती सिंह!

सुमोना कर रही हैं इतने सालों से काम

सुमोना ने कहा, 'द कपिल शर्मा शो ने मुझे बहुत नाम, फेम और पैसा दिया। मैं 20 साल से एक एक्ट्रेस के तौर पर काम कर रही हूं, एक एक्टर का जीवन बहुत कठिन होता है क्योंकि हमें बहुत सारी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। किसी प्रोजेक्ट पर आप जो पैसा कमाते हैं, वो उस समय के लिए होता है जब आप काम नहीं कर रहे होते हैं क्योंकि आप नहीं जानते कि ये कितने समय तक होने वाला है। हर एक्टर एक बिजनेस फैमिली से नहीं आता है। इसलिए हमारे पास वैसा सोपोर्ट नहीं होता है।

प्रभास की इस इस फिल्म का OTT पर धमाका, 350 दिन से लगातार कर रही ट्रेंड

कपिल की ऑनस्क्रीन पत्नी कैसे बनीं सुमोना

सुमोना ने आगे कहा, 'बड़े अच्छे लगते हैं मेरे करियर का सबसे बड़ा ब्रेक था। बाद में मुझसे कॉमेडी सर्कस में कपिल का पार्टनर बनने का ऑफर मिला। मैंने शो नहीं देखा था, क्योंकि मैंने हमेशा फिक्शन शोज में ही काम किया था। मैंने कभी हार्डकोर कॉमेडी नहीं की थी, वो भी एक स्टैंड-अप कॉमेडियन के साथ। इसलिए मैंने सोचा कि मैं इसे आजमाऊंगी और फिर मैंने उसके साथ एक सीजन में काम किया और फिर ये जोड़ी हिट हो गई। जज अर्चना पूरन सिंह और सोहेल खान ने उस समय मुझे बताया था कि कैसे कपिल को लोग या तो उन्हें बीच में ही छोड़ गए या निकाल दिए गए। उस शो में कोई भी टिक नहीं पाया। मैं पहली थी जो सालों तक उस शो में डटी रही। द कपिल शर्मा शो के लिए, मॉक शूट किसी और के साथ किया गया था, फिर उन्होंने उनसे मुझे लाने के लिए कहा। यही कारण था कि मैं राम कपूर की बहन से कपिल शर्मा की पत्नी बन गई।'

और पढ़ें..

तमन्ना भाटिया का ब्यूटी सीक्रेट: नहाते वक्त करती हैं ये काम