FIR से खिचड़ी तक, TV के वो 10 लाफ्टर शो, जिसने हंसा-हंसाकर किया सभी को लोटपोट
World Laughter Day 2023. आज यानी 7 मई को वर्ल्ड लाफ्टर है। इस मौके पर आपको टीवी ने उन कॉमेडी शोज के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने दर्शकों को हंसा-हंसाकर खूब लोटपोट किया। इनमें कुछ 80 तो कुछ 90 के दशक के हैं। पढ़ें इनके बारे में नीचे...

सबसे मजेदार शो खिचड़ी
टीवी के सबसे मजेदार शो में से एक खिचड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाया। इसमें एक गुजराती परिवार के अनूठे और मजाकिया अंदाज को देख दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए। यह शो 2002 -04 तक चला था। इस शो में अंगद देसाई, सुप्रिया पाठक, राजीव मेहता सहित स्टार्स थे।
पंकज कपूर का कॉमेडी शो ऑफिस-ऑफिस
पंकज कपूर का कॉमेड शो ऑफिस-ऑफिस ने भी दर्शकों को खूब हंसा-हंसाकर लोटपोट किया। इस सीरीयल में संजय मिश्रा, देवेन भोजानी, मनोज पवाह थे। यह सीरियल 2001 में शुरू हुआ था।
कॉमेडी शो हम पांच से खूब हंसाया
पांच बहनों के कॉमेडी सीरियल हम पांच ने भी दर्शकों को खूब हंसाया। इस शो को देखने के लिए लोग इंतजार करते थे। इसमें अशोक श्रॉफ, शोमा आनंद, भैरवी रिछारिया, राखी टंडन थे। यह शो 1995 से 2006 तक चला था।
साराभाई वर्सेस साराभाई ने खूब लगाया कॉमेडी का तड़का
कॉमेडी सीरियल साराभाई वर्सेस साराभाई में सास-बहू का जबरदस्त नोंकझोंक देखने को मिली थी। 2004 से 2017 तक चले इस शो में सतीश शाह, रत्ना पाठक, रूपाली गांगुली, सुमीत माघवन थे।
जसपाल भट्टी का फ्लॉप शो
कॉमेडियन जसपाल भट्टी के कॉमेडी फ्लॉप से हंसी के खूब ठहाके लगावाएं। 1989 में शुरू हुए इस शो में जसपाल भट्टी के साथ विवेक शौक और सविता भट्टी थी।
जबरदस्त कॉमेडी शो देख भाई देख
1993 में शुरू हुए कॉमेडी शो देख भाई देख एक शानदार फैमिली ड्रामा था। इसमें शेखर सुमन, नवीन निश्चल, फरीदा जलाल, सुषमा सेठ, भावना बलसारा थे।
कॉमेडी का तड़का तारक मेहता का उल्टा चश्मा
2008 में शुरू हुए कॉमेडी शो तारक मेहताका उल्टा चश्मा आज भी दर्शकों को हंसाने का काम कर रहा है। हालांकि, शो की कई स्टारकास्ट बदल चुकी है। इसमें दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता, मंदार चंद्रवारकर, सोनालिका जोशी आदि नजर आ रहे हैं।
वागले की दुनिया में ठहाका
2021 में शुरू हुए वागले की दुनिया को घर-घर में काफी पसंद किया जाता है। इस शो में सुमित राधवन, परिवा प्रणति, अंजन श्रीवास्तव, भारती आचरेकर, चिन्मयी साल्वी हैं।
कॉमेडी का तड़का द कपिल शर्मा शो
2016 में शुरू हुए द कपिल शर्मा आज भी दर्शकों का सबसे फेवरेट शो है। इसमें कपिल शर्मा के साथ सुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक सहित अन्य कॉमेडियन नजर आ रहे हैं।
कविता कौशिक का FIR
2006 से शुरू हुए कविता कौशिक के कॉमेडी शो एफआईआर ने भी खूब ठहाके लगवाए। इस शो को घर-घर में पसंद किया जाता था। इसमें कीकू शारदा, गोपी भल्ला, आमिर अली, संदीप आनंद से जमकर कॉमेडी का तड़का लगाया था।
ये भी पढ़ें...
सबसे महंगे सीन वाली 8 फिल्में, 1 की कीमत में बन जाए KGF-2 जैसी 10 मूवी
जानें क्यों वक्त पर रिलीज नहीं होगी शाहरुख खान की 200 Cr की Jawan, फंस गया 1 बड़ा पेंच
ऐसी हो गई बिन ब्याही मां बन रही इलियाना डिक्रूज की हालत, बताई परेशानी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।