YRKKH: अरमान की बेटी को गुंडों से ऐसे बचाएगी अभीरा, आएंगे 3 तूफान
मायरा गुंडों से बचने के लिए खुद को एक डब्बे में बंद कर लेती है, जहाँ अभीरा उसे ढूंढ लेती है और उसकी जान बचाती है। मायरा, अरमान को इस बारे में बताने से डरती है, जिससे अरमान परेशान हो जाता है। अभीरा, मायरा को घर ले जाती है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान, अभीरा का आमना सामना हो गया है। वहीं इस दौरान अरमान की बेटी मायरा को कुछ गुंडे पकड़ लेते हैं।
अब शो में दिखाया जाएगा कि मायरा उन गुंडों से बचने के लिए खुद को एक डब्बे में बंद कर लेगी। ऐसे में वो अभीरा को मिल जाएगी और अभीरा उसकी जान बचा लेगी।
ऐसे में अभीरा उससे उसके पेरेंट्स का नंबर मांगेगी, लेकिन वो अरमान को फोन नंबर उसे नहीं देगी। वो सोचेगी कि अगर अरमान को यह सब पता चलेगा, तो वो उसे उदयपुर से वापस ले जाएगा।
वहीं मायरा के न मिलने की वजह से अरमान का बुरा हाल हो जाएगा। वहीं पुलिस भी अरमान को मदद करने से मना कर देगी। ऐसे में अरमान, अपने दोस्तों से मदद मांगेगा।
इसके बाद अभीरा, मायरा को लेकर घर जाएगी। इस दौरान मायरा जमकर शैतानी करेगी और सभी चीजें तोड़ने लेगी, जिससे अभीरा भी टेंशन में आ जाएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि अरमान, मायरा को कैसे खोजता है।