- Home
- Entertainment
- TV
- YRKKH के 2 TWIST: अभीरा और अरमान में होगी कानूनी लड़ाई? मायरा का सच ऐसे आएगा सामने!
YRKKH के 2 TWIST: अभीरा और अरमान में होगी कानूनी लड़ाई? मायरा का सच ऐसे आएगा सामने!
अभीरा और अरमान की जिंदगी में नया तूफान! मायरा के आने से दोनों के बीच कानूनी लड़ाई छिड़ने वाली है। अभीरा का क्या होगा फैसला?

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान उदयपुर वापस आ गया है। ऐसे में उसकी अभीरा से मुलाकात होने वाली है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा के घर में अरमान की बेटी मायरा आ जाएगी। ऐसे में अभीरा और विद्या मिलकर मायरा के लिए डांस की ड्रेस बनाएंगी। वहीं मायरा, अभीरा के साथ डांस करेगी।
दूसरी तरफ अरमान जान जाएगा कि अभीरा और मायरा साथ हैं। ऐसे में वो टेंशन में आ जाएगा। वहीं उससे लगने लगेगा कि अभीरा, उसे मायरा से दूर कर देगी।
इसके बाद अरमान पोद्दार हाउस जाएगा और कृष को खूब खरी खोटी सुनाएगा। फिर वो बिजनेस से लेकर सारी चीजों में हक जमाएगा। इस दौरान उसे पता चलेगा कि उसके पिता पिछले 6 साल से गायब हैं।
वहीं अभीरा को भी पता चल जाएगा कि मायरा उसकी बेटी है। ये जानकर वो इमोशनल हो जाएगी। इसके बाद वो मायरा को अपना बनाने में लग जाएगी। ऐसे में अरमान, अभीरा की खूब लड़ाई होगी।
इस दौरान विद्या और कावेरी, अभीरा का ही साथ देंगी। इसके बाद अरमान और अभीरा कानूनी लड़ाई पर उतर आएंगे। इसके बाद शो में खूब ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।