शो में होगा इन 2 लोगों का एक्सीडेंट, YRKKH में आएंगे ये 3 तूफान
अरमान के उदयपुर आने से 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नया मोड़। कावेरी, अभीरा को अरमान से तलाक लेने की सलाह देती है। मायरा संग अरमान का एक्सीडेंट, क्या होगा अभीरा का भविष्य?

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान उदयपुर पहुंच जाता है। इस दौरान अरमान, अभीरा को मायरा के साथ देख लेगा।
अब शो में दिखाया जा रहा है कि कावेरी भी अरमान को देख लेगी और नाराज हो जाएगी। वो कहेगी कि अरमान तुम तो अपनी लाइफ में आगे निकल गए हो, लेकिन अभीरा वहीं अटकी हुई है। हालांकि, वो यह सब बात अभीरा को नहीं बताएगी।
इसके बाद कावेरी, अभीरा और अंशुमन की जोड़ी बनाने में लग जाएगी। ऐसे में विद्या भड़क जाएगी, तो वो कहेगी कि अरमान को अभीरा की कोई चिंता नहीं है, तो अभीरा को भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ना चाहिए। यहां तक कि कावेरी, अभीरा को अरमान से तलाक लेने के लिए कहेगी।
अचानक से कावेरी की यह बातें सुनकर अभीरा हैरान रह जाएगी। ऐसे में उसे लगने लगेगा कि अभीरा और अरमान की मुलाकात हुई है। वहीं दूसरी तरफ जब अरमान अपनी बेटी मायरा के साथ माउंट आबू वापस जा रहा होगा, तब उसका एक्सीडेंट हो जाएगा।
इस दौरान अरमान और मायरा को काफी चोट लग जाएगी। हालांकि, इस दौरान गीतांजलि, मायरा की जान बचाएगी। इसके बाद कहानी में खूब ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।