YRKKH: अभीरा को छोड़ इससे शादी कर लेगा अरमान, आएंगे MAHA Twist
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai spoiler: रूही फिर से अरमान को पाने की कोशिशों में जुट गई है। अभीरा के ना होने पर वो अरमान के करीब आने की कोशिश करेगी, जिससे अरमान परेशान हो जाएगा और कावेरी को अभीरा से शिकायत करनी पड़ेगी।

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रूही का दिल एक बार फिर अरमान पर आ गया है। ऐसे में वो उसे अपना बनाने के लिए चालें चल रही है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा के न होने पर रूही, अरमान के करीब आने की कोशिश करेगी। वहीं रूही के इस व्यवहार को देखकर अरमान परेशान हो जाएगा। यह सारी चीजें कावेरी भी देखेगी।
इसके बाद कावेरी, अभीरा को अरमान पर लगाम लगाने के लिए कहेगी। ऐसे में अभीरा, अरमान को खरी खोटी सुनाएगी। हालांकि, अरमान अपनी सफाई देता रहेगा।
वहीं कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में शो में एक और लीप देखने को मिलेगा। इसके बाद अभीरा परिवार को एक गुड न्यूज सुनाएगी। वहीं अरमान अपनी आने वाली जिंदगी रूही के साथ बिताएगा।
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आप देखने वाले हैं कि अरमान के जाने के बाद अभीरा अपने बच्चे के साथ जिंदगी बिताएगी। इस दौरान कावेरी उसका सहारा बनेगी और हर कदम पर उसकी मदद करेगी।