एक्टर विजय वर्मा ने 2016 की पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें अमिताभ बच्चन के घर के गोल्डन टॉयलेट के साथ ली गई उनकी एक सेल्फी वायरल हो रही है। यह फोटो 'पिंक' फिल्म की शूटिंग के दौरान की है।

मशहूर एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) इन दिनों खूब चर्चा में हैं। वजह यह है कि उन्होंने 2016 में अमिताभ बच्चन के घर पर ली गई कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इनमें से सीनियर सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर 'जलसा' में ली गई एक सेल्फी जबरदस्त वायरल हो गई है।

उन तस्वीरों में से एक फोटो बहुत वायरल हो रही है। इसका कारण है फोटो में दिख रहा अमिताभ बच्चन के घर का 'गोल्डन टॉयलेट' (golden toilet)। एक्टर विजय वर्मा ने उस गोल्डन टॉयलेट के सामने खड़े होकर सेल्फी ली है। यह फोटो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

विजय वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2016 को अपने सफर का एक मील का पत्थर बताया है। पोस्ट के साथ, उन्होंने हर तस्वीर को कैप्शन देकर पोस्ट किया है। "साल 2016 मेरे लिए एक मील का पत्थर था.. मुझे बिग बी और शूजित दा के साथ 'पिंक' फिल्म में बेहतरीन कास्ट और क्रू के साथ काम करने का मौका मिला।"

सोने का टॉयलेट

मैंने अमिताभ बच्चन के घर में सोने के टॉयलेट के साथ सेल्फी ली। मैंने अपने जिम दोस्त संजय मल्होत्रा और फातिमा सना शेख को बनाया। मैं अपने हीरो इरफान खान से मिला," उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा।

सचिन तेंदुलकर से मुलाकात!

उस पोस्ट में क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और एक्टर अमिताभ बच्चन सहित उस साल के लोगों के साथ उनकी खास मुलाकातों का भी खुलासा हुआ है। उन्होंने सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख के साथ दोस्ती के पल भी शेयर किए। एक और फोटो में वह दिवंगत एक्टर इरफान के साथ पोज देते हुए भी दिख रहे हैं। उसमें से एक सेल्फी के बैकग्राउंड में गोल्डन टॉयलेट था। उन्होंने बताया कि यह असल में बच्चन के मुंबई वाले घर के वॉशरूम में ली गई थी।

उनके पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट किया, "यह एक सोने का टॉयलेट है।" दूसरे ने लिखा, 'विजय ने पहली बार इतना शानदार टॉयलेट देखा और उसके साथ सेल्फी ले ली।' कुल मिलाकर, एक्टर विजय वर्मा का पोस्ट अब खूब वायरल हो रहा है।