फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और उनकी बेटी कृष्णा भट्ट पर मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में 13.5 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। निवेश के नाम पर ठगी का आरोप है, जिसकी जांच अब EOW कर रही है। भट्ट की पत्नी पहले ही एक केस में चीटिंग केस में फंस चुकी हैं।
फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और उनकी बेटी कृष्णा भट्ट की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ एक बिजनेसमैन की शिकायत पर 13.5 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि फिल्म और अन्य बिजनेस प्रोजेक्ट्स में निवेश पर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर उससे बड़ी रकम ली गई, लेकिन वादा पूरा नहीं किया गया। पुलिस के मुताबिक, केस दर्ज होने के बाद अब इस मामले की जांच इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) को सौंप दी गई है।
रिटर्न नहीं मिला तो कारोबारी ने लिया एक्शन
कारोबारी ने पुलिस से संपर्क तब किया, जब लंबे समय तक इंतजार के बावजूद उसे निवेश पर तय रिटर्न नहीं मिला। उसका कहना है कि विक्रम और कृष्णा भट्ट ने भरोसा दिलाया था कि निवेश सुरक्षित है और उससे अच्छा मुनाफा मिलेगा, लेकिन बाद में किसी भी तरह की वित्तीय जवाबदेही नहीं निभाई गई।

विक्रम भट्ट की पत्नी हो चुकीं धोखाधड़ी केस में अरेस्ट
यह मामला ऐसे समय सामने आया है, जब विक्रम भट्ट पहले से ही एक अन्य गंभीर कानूनी विवाद का सामना कर रहे हैं। दिसंबर 2025 में राजस्थान पुलिस ने उन्हें और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट को करीब 30 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था। उस केस में आरोप था कि एक अलग बिजनेस वेंचर के जरिए निवेशकों के साथ वित्तीय अनियमितताएं की गईं। राजस्थान पुलिस दोनों को मुंबई से हिरासत में लेकर उदयपुर ले गई थी। उस समय जांच अधिकारी डीएसपी छगन पुरोहित ने बताया था कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। गिरफ्तारी के बाद उनका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया था, जबकि इस केस से जुड़े अन्य संदिग्धों को नोटिस जारी किए गए थे।
नया केस बना भट्ट फैमिली के लिए कानूनी चुनौती
राजस्थान वाले मामले में जांच एजेंसियों ने दस्तावेजों की गहन जांच और पैसों के लेन-देन की ट्रेल खंगालने पर फोकस किया था। अब मुंबई में दर्ज नया केस भी विक्रम भट्ट और उनके परिवार के लिए एक और बड़ी कानूनी चुनौती बनकर सामने आया है।फिलहाल, दोनों मामलों में जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस पर और कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
