मर्दानी 3 के ट्रेलर में रानी मुखर्जी की वापसी के साथ मल्लिका प्रसाद की खौफनाक विलेन ‘अम्मा’ चर्चा में है। मानव तस्करी की मास्टरमाइंड बनी अम्मा ने दर्शकों को डराया है। फिल्म 30 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।

यश राज फिल्म्स की मर्दानी 3 का ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया और दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में आ गया है। चर्चा का कारण सिर्फ एसीपी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में रानी मुखर्जी की बहुप्रतीक्षित वापसी नहीं है, बल्कि फिल्म की खौफनाक विलेन ‘अम्मा’ भी है, जिसे मल्लिका प्रसाद ने निभाया है। मर्दानी फ्रैंचाइज़ी हमेशा से बॉलीवुड को उसके सबसे डरावने खलनायक देने के लिए जानी जाती है और इस बार भी दर्शक चौंक गए हैं।

सोशल मीडिया पर ‘अम्मा’ को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया

पिछले 24 घंटों में सोशल मीडिया पर अम्मा को लेकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। डर, बेचैनी और नफरत जैसी भावनाएँ खुलकर सामने आ रही हैं। दर्शक खासतौर पर अम्मा की डरावनी स्क्रीन प्रेजेंस और मल्लिका प्रसाद की दमदार परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं।

मानव तस्करी रैकेट की मास्टरमाइंड बनी ‘अम्मा’

फिल्म में अम्मा एक क्रूर मानव तस्करी रैकेट की मास्टरमाइंड के रूप में दिखाई देती हैं, जो शिवानी शिवाजी रॉय के साथ एक जबरदस्त टकराव की नींव रखती है। दर्शकों का कहना है कि अम्मा का किरदार कच्चा, असहज और मानसिक रूप से सिहरन पैदा करने वाला है, जिसने फ्रैंचाइज़ी में एक नई गहराई जोड़ी है।

मल्लिका प्रसाद: ‘मर्दानी 3 मेरे करियर का निर्णायक अनुभव’

मिल रहे प्यार और प्रतिक्रियाओं पर मल्लिका प्रसाद कहती हैं-

मर्दानी 3 मेरे करियर के सबसे निर्णायक अनुभवों में से एक है। अम्मा बुरी है, लेकिन उसके भीतर एक उग्र आत्मा है। उसे जीवंत करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही। ऐसे किरदार आपको अपनी सीमाओं से बाहर निकलने और अपने भीतर के अंधेरे से रूबरू होने के लिए मजबूर करते हैं। अम्मा ने मुझे उन तरीकों से चुनौती दी, जिनकी मैंने कभी कल्पना नहीं की थी। मैंने इस पूरी प्रक्रिया का भरपूर आनंद लिया और इस अवसर के लिए मैं बेहद आभारी हूँ।

निर्देशक और यश राज फिल्म्स का जताया आभार

मल्लिका ने निर्देशक अभिराज मिनावाला का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके भरोसे, सौम्य स्वभाव और अडिग विज़न ने इस किरदार को गहराई दी। उन्होंने आदित्य चोपड़ा और यश राज फिल्म्स के प्रति भी आभार जताया, जिनके विश्वास ने उन्हें अम्मा जैसे जटिल किरदार को पूरी स्वतंत्रता के साथ निभाने का अवसर दिया। साथ ही उन्होंने शानू शर्मा का भी विशेष धन्यवाद किया।

पूरी कास्ट और क्रू की जमकर तारीफ

मल्लिका कहती हैं कि पूरी कास्ट में असाधारण प्रतिभा, अनुशासन और उदारता है। उनके अनुसार

पूरी क्रू की प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता ने कहानी को ऊँचाई दी है। सेट पर हर दिन जाना एक खुशी का अनुभव था। इस टीम का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है।

मर्दानी फ्रैंचाइज़ी की सामाजिक विरासत

मल्लिका ने कहा कि मर्दानी फ्रैंचाइज़ी असहज सच्चाइयों का सामना करने और जरूरी सामाजिक संवाद को आगे बढ़ाने की एक मजबूत विरासत रखती है। रानी मुखर्जी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में एक बार फिर शानदार हैं और उन असली महिलाओं की कहानियाँ सामने लाती हैं, जो अकल्पनीय अपराधों से लड़ रही हैं।

‘अम्मा जैसी दिखती है, वैसी है नहीं’- मल्लिका प्रसाद

अम्मा का किरदार मुझे समाज के अंधेरे पहलुओं में रहने वाली एक जटिल महिला को समझने का मौका देता है। यह किरदार काले-सफेद नजरिए से परे है। ट्रेलर को मिला प्यार मेरे लिए अभिभूत कर देने वाला है। मैं दर्शकों के अम्मा की दुनिया में कदम रखने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूँ।

30 जनवरी 2026 को रिलीज़ होगी मर्दानी 3

अभिराज मिनावाला के निर्देशन और आदित्य चोपड़ा के निर्माण में बनी मर्दानी 3 सामाजिक रूप से प्रासंगिक सिनेमा की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाती है। जहां मर्दानी ने मानव तस्करी और मर्दानी 2 ने एक सीरियल रेपिस्ट की मानसिकता को उजागर किया, वहीं मर्दानी 3 समाज की एक और क्रूर सच्चाई को सामने लाती है। फिल्म 30 जनवरी 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।