सार
इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक अंडे की तस्वीर जबरदस्त वायरल है जिसमें जर्दी (Yolk Part) नहीं है। बिना जर्दी (पीले भाग) वाले इस अंडे को लोग चीन से भारत आए अंडे बता रहे हैं, साथ ही इन्हें न खाने की हिदायत दे रहे हैं।
फेक चेक डेस्क: दोस्तों चाइनीज चीजों के इस्तेमाल को लेकर दिल में क्वालिटी को लेकर डर बना रहता है। चाइनीज चीजें बहुत जल्दी धोखा देती हैं। अब ऐसे में खाने-पीने चीज को लेकर चाइनीज कुछ लेना तो इंसान को डरना लाजिमी है। इस बीच सोशल मीडिया पर चीनी अंडों की तस्वीरें वायरल हो रही है।
इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक अंडे की तस्वीर जबरदस्त वायरल है जिसमें जर्दी (Yolk Part) नहीं है। बिना जर्दी (पीले भाग) वाले इस अंडे को लोग चीन से भारत आए अंडे बता रहे हैं, साथ ही इन्हें न खाने की हिदायत दे रहे हैं।
फैक्ट चेक में हमने इस तस्वीर और चीनी अंडे के दावे की सच्चाई जानने की कोशिश की।
वायरल पोस्ट क्या है (Chinese yolkless Eggs going viral)
Meme India नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर ये तस्वीर शेयर की गई। लोग इसे फनी अंदाज भी साझा कर रहे हैं। वायरल हो रही इस तस्वीर में अंडे की जर्दी नहीं है। सिर्फ अंडे के सफ़ेद भाग के साथ ये तस्वीर लोगों को हैरान कर रही है। इस तस्वीर को देख कुछ लोगों ने फेक भी कहा। वहीं कुछ ने कमेंट करते हुए लिखा कि मुर्गे कंडोम पहनते हैं तब ऐसे अंडे पैदा होते हैं।
पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जिम और फिटनेस फ्रीक लोग इन अंडों को सही मानकर खुश हो गए। लोगों ने ये बिना Yolk वाले एग्स को जिम गोइंग लोगों के लिए बेस्ट बताया, कि अब उनको जर्दी फेंकने की जरुरत नहीं पड़ेगी। वहीं कुछ ने इसके नुकसान और प्लास्टिक के होने की चिंता जताई। आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है?
फैक्ट चेक (Fact Checking)
तस्वीर को हमने क्रॉप करके गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। गूगल पर हमें इस तस्वीर से जुड़ी कोई चाइनीज अंडे की पुष्टि करने वाली खबर नहीं मिली। ऐसे में इस तस्वीर के फोटोशॉप और फर्जी होने की संभावनाएं ज्यादा हैं। तस्वीर को गौर से देखने पर उसका पीला भाग सफेद रंग से ढका हुआ नजर आता है। अंडे पर सफेद धबबे भी दिखते हैं। साफ बात है कि बिना जर्दी वाले अंडे की ये तस्वीर एडिटेड है।
साल 2020 में भी वायरल हुए नकली चाइनीज अंडे
google पर chinese eggs सर्च करने पर हमें हमारी एक पुरानी खबर मिली जिसमें सोशल मीडिया आर्टिफिशियल और नकली चाइनीज अंडे बनाकर बेचे जाने के दावे की स्टोरी मिली। साल 2020 में कोरोना के समय ये नकली poched egg वाले वीडियो जमकर वायरल हुआ था। तब हमने इस दावे का फेक चेक भी किया था जिसकी पूरी स्टोरी आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं। इस दावे की सच्चाई ये थी कि ये एक खिलौने का वीडियो था। नकली प्लास्टिक के खिलौने के वीडियो को गलत दावे के साथ वायरल किया गया था।