सार
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म की चर्चा इस समय खूब है। कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) पर हुए जुल्मों के ऊपर बनी इस फिल्म को लेकर कई फेक खबरें, फेक दावे वायरल (Viral) हो रहे हैं। कुछ लोग फर्जी मैसेज, वीडियो शेयर करके फिल्म को अलग रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः हाल ही में सोशल मीडिया (Social media) पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ''मुसलमानों को अपनी सुरक्षा के लिए सोचना पड़ेगा। ये सब कश्मीर फाइल्स फ़िल्म देखने के बाद का सीन है। सेल्फ डिफेंस देश के हर नागरिक का हक है।''
वायरल वीडियो (Viral Video) में दिखाया जा रहा है कि एक युवक अचानक दुकान पर तलवार लेकर पहुंचता है और दुकान के अंदर मौजूद लोगों पर ताबड़तोड़ हमले करने लगता है। Asianetnews Hindi ने वायरल वीडियो को कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) से जोड़ने का जो दावा किया जा रहा है, उसकी पड़ताल की। हमारी पड़ताल में वीडियो पूरी तरह से सच निकाल जबकि कश्मीर वाला दावा पूरी तरह से गलत पाया गया। स्टेप बाय स्टेप में आइए जानते हैं वायरल वीडियो के दावे का एक-एक सच आखिर क्या है...
1) सबसे पहले हमने वीडियो में दिख रहे तलवार वाले शख्स की इमेज को क्रॉप किया। इसके बाद इसे गूगल रिवर्स इमेज में डाला। गूगल के पहले ही पेज पर हमें गुजराती का एक वीडियो मिला, इसकी हेडिंग थी- સુરત : ભાઠેનામાં ગંદકી નહીં કરવા મુદ્દે બે જૂથો વચ્ચે મારામારી , इसका हिंदी मतलब है - सूरत के भथेना इलाके में गंदगी न करने को लेकर दो गुटों में मारपीट। इसपर क्लिक करने पर वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स नजर आ रहा है। पूरा वीडियो देखने पर यह साफ हो गया कि सूरत में दो पक्षों में गंदगी को लेकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई। वीडियो 22 मार्च 2022 को अपलोड किया गया है। इससे यह साफ हो गया कि वीडियो पूरी तरह से सच है लेकिन इसके साथ जो मैसेज सर्कुलेट किया जा रहा है वो पूरी तरह से गलत है। वायरल मैसेज का सच पता लगाने Asianetnews Hindi ने दूसरे स्टेप को भी फॉलो किया।
2) दूसरे स्टेप में हमने की वर्ड का सहारा लिया। हमने एक की वर्ड बनाया - दुकान में तलवार से हमला। इस की वर्ड को हिंदी से गुजराती में करने के लिए गूगल ट्रांसलेशन की मदद ली। ट्रांसलेशन करने पर इसका गुजराती आया - દુકાનમાં તલવારથી હુમલો इस की वर्ड को हमने गूगल के सर्च बॉक्स में डाला। गूगल के पहले ही इंडेक्स में गुजरात24न्यूज का एक वीडियो मिला। वीडियो में ना सिर्फ दोनों पक्षों के बारे में बताया गया बल्कि दोनों में विवाद की वजह को भी क्लियर किया हुआ है। सूरत के पंचशील नगर थाने में दोनों पक्षों ने FIR भी दर्ज करवाया।
गूगल सर्च रिजल्ट में गुजराती में कई खबरें मिलीं। watchgujarat की एक खबर मिली, जिसकी हेडिंग लगभग यही थी कि गंदगी को लेकर दो पक्षों में मारपीट। इसी क्रम में deshimoj का एक लिंक मिला। इसमें भी लगभग सेम बात की हुई है। इसकी हेडिंग थी- गुजरात में यह क्या चल रहा है...।
निष्कर्ष: Asianetnews Hindi की पड़ताल में वीडियो पूरी तरह से सच पाया गया, जबकि वीडियो के साथ द कश्मीर फाइल्स को लेकर जो मैसेज वायरल किया जा रहा है वो पूरी तरह से फेक है। वीडियो गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) जिले का है। वीडियो में जो मारपीट होता दिख रहा है वो द कश्मीर फाइल्स का साइड इफेक्ट नहीं बल्कि गंदगी को लेकर दो पक्षों में मारपीट का है।