सार
PIB ने बताया कि ये न्यूज पूरी तरह से फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।
नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पीएम के नाम पर कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना के अंतर्गत कोरोनावायरस के निःशुल्क ईलाज के लिए सभी युवाओं को 4000 रु की मदद राशि मिलेगी। सोशल मीडिया पर ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। पीआईबी ने बताया है कि ये खबर पूरी तरह से फेक है।
PIB ने किया अलर्ट
PIB ने बताया कि ये न्यूज पूरी तरह से फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। ऐसी फर्जी वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी शेयर न करें।
क्या 30 सितंबर से बंद किए जा रहे हैं स्कूल-कॉलेज?
सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक दावा और किया जा रहा है कि #COVID19 की तीसरी लहर के कारण 30 सितंबर तक सभी स्कूल व कॉलेज बंद किए जा रहे हैं। PIB फैक्ट चेक ने बताया कि ये दावा पूरी तरह से फर्जी है।
ये भी पढ़ें
बचपन का प्यार..वाले सहदेव को गिफ्ट में मिली 23 लाख की कार, जानें क्या है इस वायरल मैसेज का सच
यूपी पुलिस में 52000 पदों पर भर्ती शुरू, उम्र में 2 साल की छूट...जानें क्या है इस वायरल मैसेज का सच
PIB ने कहा कि केंद्र सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है। स्कूल कॉलेज खोलने और बंद करने का निर्णय राज्य सरकारें लेती हैं। ऐसे फर्जी मैसेज और तस्वीरों को शेयर न करें।