सार

सोशल मीडिया पर  एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारत की मदद के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन भेजी है। वीडियो में सात टैंकरों वाली एक ट्रेन दिखाई दे रही है। दावा किया जा रहा है किये विशाखापट्टनम से नवी मुंबई जा रही है।
 

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर  एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारत की मदद के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन भेजी है। वीडियो में सात टैंकरों वाली एक ट्रेन दिखाई दे रही है। दावा किया जा रहा है किये विशाखापट्टनम से नवी मुंबई जा रही है। वायरल वीडियो के साथ ये भी कहा गया है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच ऑक्सीजन और स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी देखी जा रही है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 24 अप्रैल 2021 को भारत के साथ एकजुटता दिखाया था। उन्होंने वेंटिलेटर सहित अन्य राहत सामग्री देने की पेशकश की थी।

वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है?
वायरल वीडियो में एक ट्रेन, टैंकर ले जाते हुए दिख रही है। इस क्लिप के साथ कैप्शन लिखा है, इमरान खान की घोषणा के बाद भारत के लिए ऑक्सीजन टैंकर पाकिस्तान से रवाना।

फेसबुक पर वायरल हो रही पोस्ट
ये वीडियो क्लिप फेसबुक के साथ फेसबुक पर भी वायरल हो रही है। वीडियो के साथ लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। 
 
वायरल वीडियों की पड़ताल
वायरल वीडियो से फोटो लेकर उसे रिवर्स इमेज सर्च किया गया तो पता चला कि वीडियो में बताई जा रही लोकेशन सही है लेकिन दावा गलत है। वायरल क्लिप में दिख रही ट्रेन भारतीय रेलवे की है। ये ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन है, जिसमें 19 अप्रैल 2021 को नवी मुंबई से सात टैंकरों को रवाना किया गया था। ये आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से रवाना हुई थी। 

कुछ की वर्ड के साथ सर्च करने पर इस खबर से जुड़ी कई लिंक मिली। लिंक में कहा गया कि सात खाली टैंकरों वाली रो-रो सर्विस विशाखापत्तनम स्टील प्लांट से रवाना हुई। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 19 अप्रैल, 2021 को ट्वीट कर बताया था कि सात खाली टैंकर  ऑक्सीजन लोड करने के लिए रवाना हुए। इसके अलावा द हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें इन्हीं बातों का जिक्र था। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona