सार
एक तस्वीर पिछले कुछ घंटों से फेसबुक, ट्विटर और अलग-अलग वाट्सग्रुप्स में साझा और सर्कुलेट की जा रही है। तस्वीर जाफराबाद शूटिंग की घटना से जुड़ी है और शूटर का नाम अनुराग मिश्रा बताते हुए दावा किया जा रहा है कि उसे प्रोपगेंडा के तहत "शाहरुख" बताया गया।
नई दिल्ली। 24 फरवरी से दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे शुरू हुए थे। अब तक हिंसा में करीब 34 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल अशांत इलाकों में स्थिति नियंत्रण में है। मगर हिंसक घटनाओं की शुरुआत के साथ ही सोशल मीडिया पर दिल्ली हिंसा से जुड़े कई तरह के दावे और अफवाहों का बाजार गर्म है। अफवाहों को सांप्रदायिक रंग देकर वीडियो और तस्वीरें साझा किए जा रहे हैं।
इन्हीं में से एक तस्वीर पिछले कुछ घंटों से फेसबुक, ट्विटर और अलग-अलग वाट्सग्रुप्स में साझा और सर्कुलेट की जा रही है। तस्वीर जाफराबाद शूटिंग की घटना से जुड़ी है और शूटर का नाम अनुराग मिश्रा बताते हुए दावा किया जा रहा है कि उसे प्रोपगेंडा के तहत "शाहरुख" बताया गया। जो तस्वीर सर्कुलेट की जा रही है वो पांच तस्वीरों का एक कोलाज है। कोलाज में एक फोटो जाफराबाद के शूटर की है। कोलाज की चार दूसरी तस्वीरें अनुराग डी मिश्रा नाम के फेसबुक प्रोफाइल से ली गई हैं।
वायरल पोस्ट में क्या है
तस्वीर को तबीश खान नाम के फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया गया है 1,300 से ज्यादा अकाउंट ने शेयर भी किया है। कोलाज शेयर करते हुए हिंदी में लिखा गया है, "इसका नाम अनुराग मिश्रा है प्रोपेगेंडा के तहत इसको शाहरुख बोल के पेश किया जा रहा है शेयर कर के सच फैलाऐं, इससे पहले कि झूठ फैला दे शाहरुख हो या अनुराग दोगले नहीं हो तो इसको तुरत फांसी दो।"
आफ़रीन नाम के ट्विटर यूजर ने फोटो साझा करते हुए लिखा, "ये वही आतंकी है जिसने खुलेआम गोली चलाया था और सबने इसे मुस्लिम नाम शाहरूख से मशहूर कर दिया था मुस्लिम को बदनाम करने के लिए, मगर ये अनुराग मिश्रा है प्रोपेगेंडा के तहत इसको शाहरुख बोल के पेश किया जा रहा है। आतंकी शाहरुख हो या आतंकी अनुराग इसे तुरंत जेल में डालो।"
सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे को यहां नीचे देख सकते हैं :-
ऐसे सही तथ्य का पता चला
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 25 फरवरी के दिन पुलिस ने जाफराबाद शूटर की पहचान शाहरुख के रूप में की। मगर शाहरुख की शूटिंग वाली तस्वीर और अनुराग की तस्वीरों को ध्यान से चेक करने पर दोनों का फर्क साफ देखा जा सकता है। दोनों के चेहरे में कई भिन्नताएं हैं। मसलन, दोनों की नाक, आंख और आईब्रो बिलकुल अलग हैं। दावे की सच्चाई ऐसे भी जान सकते हैं कि शाहरुख इस वक्त पुलिस की हिरासत में है और गलत जानकारी साझा होने के बाद 26 फरवरी को अनुराग मिश्रा ने फेसबुक पर लाइव बताया कि उनके बारे में गलत तथ्य प्रसारित किया जा रहा है। उनकी तस्वीरों का बेजा इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ वो कानून कार्रवाई करेंगे।
नीचे अनुराग की फेसबुक लाइव देख सकते हैं :-
नतीजा
जाफराबाद शूटर को लेकर सोशल मीडिया पर किया जा रहा यह दावा पूरी तरह गलत है। जिसे शाहरुख बताया जा रहा है वह हकीकत में अनुराग मिश्रा ही हैं।