नई दिल्ली. चीन में कोरोना वायरस से महामारी फैली हुई है। अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं वहीं सैकड़ों लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं। इस बीमारी को लेकर लोगों के बीच डर है। भारत, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में भी इसके संक्रमण को लेकर सतर्कता बरती जा रही हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से जुड़े अजीब-अजीब तरह के दावे किए जा रहे हैं। अब एक वीडियो सामने आया है जिसको चीन के प्रधानमंत्री का बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि, चीन के पीएम ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए मस्जिद का दौरा किया। इस वीडियो को लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं लेकिन हमने इसकी सत्यता जानने की कोशिश की तो माजरा कुछ और ही निकला।