सार
उत्तर पूर्वी दिल्ली में फैली हिंसा में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 150 लोग जख्मी बताए जा रहा हैं। इस हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 56 अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हैं।
नई दिल्ली. उत्तर पूर्वी दिल्ली में फैली हिंसा में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 150 लोग जख्मी बताए जा रहा हैं। इस हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 56 अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हैं। इनमें DCP अमित शर्मा भी शामिल हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर एक झूठी खबर वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि डीसीपी अमित शर्मा ने अपनी जान गंवा दी है।
क्या है दावा?
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली हिंसा में रतनलाल के बाद गोली के शिकार डीसीपी अमित शर्मा भी जिंदगी की जंग हार गए हैं। वे अब जिंदा नहीं हैं।
क्या है सच?
सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ये दावा बिल्कुल गलत है। समाचार एजेंसी एएनआई ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी थी। इसमें बताया गया था कि गोकुलपुरी में जख्मी हुए अमित शर्मा की स्थिति अब स्थिर है। उनकी सर्जरी हो चुकी है। अब वे खतरे से बाहर हैं।
वहीं, दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में डीसीपी शर्मा से मुलाकात की। गौतम गंभीर ने बताया कि डीसीपी आईसीयू में हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को डीसीपी शर्मा के परिजनों से फोन पर बातकर उनका हालचाल जाना।