- Home
- Religion
- Spiritual
- Mahakal Lok Pics: दिन के उजाले में देखें उज्जैन के महाकाल लोक की 12 आकर्षक तस्वीरें, मंत्रमुग्ध हो जाएंगे...
Mahakal Lok Pics: दिन के उजाले में देखें उज्जैन के महाकाल लोक की 12 आकर्षक तस्वीरें, मंत्रमुग्ध हो जाएंगे...
- FB
- TW
- Linkdin
- महाकाल लोक की डिजाइन क्राउड मैनेजमेंट को ध्यान में रखकर बनाई गई ताकि भविष्य में अगर यहां भीड़ अधिक हो तो भी किसी तरह की कोई समस्या न खड़ी हो।
- किसी भी भक्त को पार्किंग से महाकाल मंदिर तक जाने में सिर्फ 20 मिनिट पैदल चलना पड़ेगा। एक घंटे में 30 हजार श्रृद्धालु यहां आसानी से दर्शन कर पाएंगे।
- खास मौकों पर दर्शन व्यवस्था ऐसी रहेगी कि अगर एक दिन में 10 लाख भक्त भी यहां आ जाएं तो उन्हें भी सुगमता से दर्शन हो सकें।
- महाकाल लोक में भक्तों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। यहां पूजन सामग्री की दुकानों के साथ रेस्टोरेंट भी रहेंगे।
- महाकाल लोक के अंदर कई जगह बैठने की व्यवस्था भी की गई है ताकि भक्त आराम से कुछ समय यहां गुजार सकें।
- महाकाल लोक की पार्किंग इतनी बड़ी है कि एक बार में 600 से अधिक गाड़ियां पार्क की जा सकती है। निशक्त लोगों के लिए यहां बैटरी चलित वाहन की सुविधा भी रहेगी।
- इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। प्रदेशभर के करीब 25 हजार मंदिरों में दीप सज्जा भी इस दिन की जाएगी।
- वैसे तो उज्जैन में अनेक प्रसिद्ध मंदिर हैं, लेकिन सबसे बड़ा आकर्षण महाकालेश्वर मंदिर है, जो 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।
- महाकालेश्वर एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है। महाकाल लोक लगभग 20 हेक्टेयर भूमि पर बनाया गया है, जहां भक्तों के लिए कई सुविधाएं जुटाई जा रही हैं।
- मोदी की जनसभा में आने वाले सभी लोगों को भोजन के पैकेट दिए जाएंगे। इसके लिए लगभग डेढ़ लाख भोजन पैकेट तैयार किए जाएंगे। पैकेट में लड्डू प्रसाद भी रखा जाएगा।
- पीएम मोदी 11 अक्टूबर, मंगलवार को शाम 6:00 बजे महाकाल मंदिर के नंदी द्वार पर लोकार्पण के लिए पहुंचेंगे। इसके पहले मोदी 15 फीट ऊंचे रक्षा सूत्र से निर्मित शिवलिंग की पर दीप प्रज्वलन करेंगे।