ये 3 काम करने से जीवन में बनी रहती है सुख-शांति, दूर होती है मानसिक परेशानी
उज्जैन. हमारे धर्म ग्रंथों में ऐसे अनेक कामों के बारे में बताया गया है जिन्हें करने से शुभ फलों की प्राप्ति तो होती ही है साथ ही मन में शांति का अनुभव भी होता है। ये काम बहुत ही आसान है। कोई भी व्यक्ति ये काम आसानी से कर सकता है। ये काम हमारे दैनिक जीवन से जुड़े हैं। आगे जानिए इन कामों के बारे में…
- FB
- TW
- Linkdin
गीता का 11वां अध्याय
श्रीमद्भागवत गीता के 11वें अध्याय में भगवान श्री हरिविष्णु के विशाल रूप का वर्णन मिलता है। ज्योतिष शास्त्र कहता है कि यदि कोई व्यक्ति प्रतिदिन नियम के साथ श्रीमद्भागवत गीता के 11वें अध्याय का पाठ करता है, तो उसके घर में सुख-शांति बनी रहती है और मानसिक कष्ट भी दूर होते हैं।
एकादशी का व्रत
सनातन धर्म में एकादशी तिथि को सभी व्रतों में सर्वश्रेष्ठ बताया गया है। यह व्रत भगवान विष्णु के समर्पित होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार यदि कोई व्यक्ति एकादशी का व्रत करता है और पूरे नियमों का पालन करता है तो उसे जन्म-मरण के बंधन के मुक्ति मिलती है जीवन में सुख-शांति का वास होता है।
तुलसी पूजन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति प्रतिदिन नियम के साथ मां तुलसी की पूजा करते हैं और भगवान विष्णु के तुलसी अर्पित करते हैं तो उन्हें जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति प्राप्त होती है और देवलोक में स्थान मिलता है। साथ ही उसके मानसिक कष्ट भी दूर होते हैं।