धर्म ज्ञान: किन लोगों को या किन स्थितियों में रुद्राक्ष धारण करने से बचना चाहिए?
First Published Feb 23, 2021, 1:21 PM IST
उज्जैन. किस ग्रह के लिए कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए और इन्हें पहनने के क्या-क्या फायदे होते हैं, इनके बारे में आपने काफी कुछ सुना होगा। किन लोगों के लिए रुद्राक्ष वर्जित है या किस अवसर पर इन्हें उतार देना चाहिए, इसके बारे में शायद आप कम ही जानते होंगे। आज हम आपको रुद्राक्ष से जुड़ी ऐसी ही खास बातें बता रहे हैं, रुद्राक्ष पहनने से पहले सभी को जान लेनी चाहिए…

1. करते हैं मांस-मदिरा का सेवन तो न पहनें
अगर आप मांस-मदिरा के शौकीन हैं और तो फिर आपको रुद्राक्ष धारण नहीं करना चाहिए। अगर, फिर भी आप इसे धारण करना चाहते हैं तो पहले खुद को शराब और तामसिक भोजन का त्याग करने के लिए तैयार कर लीजिए, अन्यथा आपको इसका फायदा नहीं मिलेगा।

2. सोते समय उतार दें रुद्राक्ष
सोने से पहले रुद्राक्ष उतार देना चाहिए। माना जाता है कि सोते समय शरीर अशुद्ध रहता है। इसके साथ ही उस समय रुद्राक्ष के टूटने का डर भी रहता है,इसीलिए ऐसा विधान किया गया है। यह भी कहा जाता है कि तकिए के नीचे रुद्राक्ष रखकर सोने से आत्मिक शांति मिलती है और इससे बुरे सपने भी नहीं आते हैं।

3. शवयात्रा में न जाएं
किसी की शवयात्रा में या श्मशान में रुद्राक्ष धारण करके बिल्कुल भी नहीं जाना चाहिए। इसकी एक प्रमुख वजह है, दरअसल भगवान शिव को जीवन और मृत्यु से परे माना जाता है। इसलिए उनके अंश माने जाने वाले रुद्राक्ष को पहनकर जीवन और मृत्यु से जुड़े स्थानों पर नहीं जाना चाहिए। माना जाता है कि इससे रुद्राक्ष निस्तेज हो जाता है

4. इन क्रियाओं के दौरान नहीं करें धारण
कुछ मानवीय क्रियाओं के दौरान शरीर अशुद्ध हो जाता है। संभोग एक ऐसी ही क्रिया है, इसलिए इस दौरान रुद्राक्ष धारण नहीं करना चाहिए। इसी प्रकार, मासिक धर्म के दौरान स्त्रियों के लिए रुद्राक्ष धारण करना वर्जित है।
Today's Poll
एक अभिभावक के तौर पर आप अपने बच्चों के लिए कौन सी क्लास का ऑनलाइन एजुकेशनल कॉन्टेन्ट देखना पसंद करते हैं?