- Home
- National News
- इत्र से रियल स्टेट तक कारोबार...जानिए कौन हैं अजमल; जिनसे गठबंधन को लेकर BJP कांग्रेस को घेर रही
इत्र से रियल स्टेट तक कारोबार...जानिए कौन हैं अजमल; जिनसे गठबंधन को लेकर BJP कांग्रेस को घेर रही
- FB
- TW
- Linkdin
असम विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा बदरुद्दीन अजमल की है। बदरुद्दीन अजमल असम के ताकतवर मुस्लिम नेता हैं। उनकी मुस्लिम आबादी पर अच्छी पकड़ है। माना जा रही है कि इसी वजह से कांग्रेस ने बदरुद्दीन अजमल की पार्टी AIUDF से गठबंधन किया है।
2005 में बनाई थी पार्टी
बदरुद्दीन अजमल जमीयत उल हिंद में थे। 2005 में इसमें रहते उन्होंने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट यानी AIUDF नाम की पार्टी बनाई। 2006 में विधानसभा चुनाव में पार्टी मैदान में उतरी और 10 सीटें जीतीं। इतना ही नहीं बदरुद्दीन दो सीटों से चुनाव जीते। इसके बाद अजमल 2009 में धुबड़ी से लोकसभा चुनाव जीते। इसके बाद से वे लगातार यहां से सांसद हैं।
इस चुनाव में भाजपा के लिए अजमल को बड़ी चुनौती माना जा रहा है। यही वजह है कि भाजपा के बड़े नेता सीधे तौर पर अजमल पर निशाना साध रहे हैं।
इत्र और रियल स्टेट का कारोबार
बदरुद्दीन राजनीति में आने से पहले इत्र के बिजनेस से अपना नाम कमा रहे थे। बताया जाता है कि बदरुद्दीन के इत्र के शोरूम दुबई समेत कई खाड़ी देशों में हैं। इसके अलावा वे रियल स्टेट का भी बिजनेस करते हैं।
बदरुद्दीन का विवादों से भी पुराना नाता रहा है। वे मुस्लिम वोटरों में अपनी छवि को बनाने के लिए विवादित बयान भी दे चुके हैं। 2018 में बदरुद्दीन अजमल ने एक पत्रकार के साथ गाली गलौज कर दी थी। इतना ही नहीं उन्होंने सिर फोड़ने की भी धमकी दी थी।
अमित शाह ने साधा था कांग्रेस पर निशाना
अमित शाह ने गुवाहाटी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, 20-25 सालों से हम मानते ही नहीं थे कि असम बिना आंदोलन, हिंसा, घुसपैठ और आतंकवाद के हो सकता है। असम की अस्मिता की बात करने वाले घुसपैठ को नहीं रोक पाए, असम की अस्मिता क्या खाक बचाएंगे। आपकी गोदी में अजमल बैठा है और असम की अस्मिता की बात करते शर्म नहीं आती।
शाह ने कहा था कि कांग्रेस और बदरूद्दीन अजमल असमिया संस्कृति की रक्षा नहीं कर सकते। ये लोग सत्ता में आए तो फिर से घुसपैठ होगी, जो अपने पैरों तले असम की संस्कृति को रौंदेगी।