- Home
- Auto
- Automobile News
- ऐसी-वैसी नहीं ये है इंडिया की पहली सोलर कार..250 किमी की रेंज, 45 मिनट धूप में रखिए, हो जाएगी फुल चार्ज
ऐसी-वैसी नहीं ये है इंडिया की पहली सोलर कार..250 किमी की रेंज, 45 मिनट धूप में रखिए, हो जाएगी फुल चार्ज
- FB
- TW
- Linkdin
सोलर से चलने वाली यह कार 2 सीटर है। लेकिन कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि इसमें तीन लोग बैठ सकते हैं। जिसमें 2 एडल्ट और एक बच्चा शामिल हो सकता है। कार बाहर और अंदर से देखने में काफी खूबसूरत है।
कार की रेंज जबरदस्त है। एक बार फुल चार्ज करके आप इसे 250 किमी तक ले जा सकते हैं। अगर आप एसी चलाते हैं तो इसकी रेंज 200 किमी की होगी। यानी एक चार्ज में आप सफर का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
सोलर से चलने वाली इस मेड इन इंडिया कार की कीमत को लेकर कंपनी का कहना है कि अभी यह सिर्फ एक कॉन्सेप्ट कार है, जब प्रोडक्शन पर कार ले जाई जाएगी, तब लागत के अनुसार इसकी कीमतें तय होंगी।
इस कार में 14 kWh की बैटरी लगी है, जिसे सौर पैनलों या एक मानक विद्युत आउटलेट के जरिए चार्ज किया जाएगा। कार की बॉडी को हल्के मैटेरियल से तैयार किया गया है। इसका लुक और डिजाइन काफी फ्यूचरस्टिक है।
यह सोलर कार एक लिक्विड-कूल्ड PMSM मोटर से ऑपरेट होती है, जो 6 kW की इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट करने में सक्षम है। इसके छोटे 14 kWh बैटरी पैक और फास्ट चार्जिंग से 45 मिनट में ही इसे फुल चार्ज कर सकते हैं। इसमें एक्टिव लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी है। स्टैंडर्ड सॉकेट पर इसे चार घंटे में चार्ज कर सकते हैं। कार में मोनोकोक चेसिस, ड्राइवर का एयरबैग और IP-68-प्रमाणित पावरट्रेन जैसी सेफ्टी फीचर्स भी उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें
Auto Expo 2023 : सस्ती और दमदार CNG कार चाहिए तो करिए थोड़ा इंतजार, TATA और Maruti ला रही हैं बेस्ट हैचबैक
Auto Expo 2023 : लुक ही नहीं फीचर्स में भी दमदार है Maruti Suzuki Jimny 5-door, देखें Photos