- Home
- Auto
- Automobile News
- 3 लाख के बजट में खरीद सकते हैं ये बेहतरीन कार, माइलेज और फीचर में एसयूवी भी छूट जाएगी पीछे
3 लाख के बजट में खरीद सकते हैं ये बेहतरीन कार, माइलेज और फीचर में एसयूवी भी छूट जाएगी पीछे
ऑटो डेस्क : कार खरीदना सभी का सपना होता है। कौन नहीं चाहता फैमली के साथ कार में बैठकर घूमने जाना? लेकिन आम आदमी के लिए कार लेना एक बहुत बड़ा खर्चा है। खैर अब अगर आपने कार का सपना देखा है तो इससे लेना भी आपके बजट में होगा। आज हम आपको बताने वाले हैं, 3 लाख तक की कीमत की वो बेहतरीन कारें, जो माइलेज में एसयूवी कार की पीछे छोड़ देंगी और तो और आपकी जेब पर अतिरिक्त भार भी नहीं डालेगी।

मारुति ऑल्टो
किफायती कारों में सबसे अच्छी रेंज मारुति की कारों में आती है। 3 लाख रुपये से कम दाम में मारुति ऑल्टो की शुरुआत हो जाती हैं। इस कार की कीमत 2.89 लाख रुपये से शुरु होती है। इसका माइलेज 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस कार मे 6 कलर ऑप्शन भी आते है।
रेनॉ क्विड
रेनॉ क्विड भी 3 लाख से कम दाम वाली कार है। जिसकी शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपये है। क्विड में 799cc का पेट्रोल इंजन है।वहीं इसका माइलेज 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसके सभी मॉडल में ड्राइवर साइड एयरबैग, सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स फीचर्स मौजूद हैं।
दैटसन रेडी-गो
दैटसन ने भी मिडल क्लास फैमिली को ध्यान में रखते हुए रेडी - गो कार निकाली है। इसकी कीमत 2.80 लाख से शुरु होती है। इसमें 0.8-लीटर का पेट्रोल इंजन है। इसका माइलेज 22.7 किलोमीटर प्रति लीटर है। रेडी-गो के सभी वेरियंट में ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइवर साइड एयरबैग, स्पीड वॉर्निंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर्स और सीट बेल्ट रिमाइंडर फीचर्स हैं।
बजाज Qute
बजाज Qute भी 3 लाख से कम कीमत की बेहतरीन कारों में से एक है। क्यूट पेट्रोल और सीएनजी वेरियंट में आती है। इसके पेट्रोल वेरियंट की कीमत 2.48 लाख और सीएनजी वेरियंट की कीमत 2.78 लाख है। इस कार की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। छोटा इंजन होने के कारण क्यूट 35 किलोमीटर प्रति लीटर का ऐवरेज देती है। वहीं एक किलोग्राम सीएनजी में क्यूट 43 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।
टाटा नैनो
किफायती कारों में सबसे पहले लॉन्च होने वाली गाड़ी टाटा नैनो ही हैं। 2.36 लाख से शुरू होने वाली ये कार अब कई सार वेरियंट और कलर्स में उपलब्ध है। इस कार का माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर हैं।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.