- Home
- Auto
- Automobile News
- BMW ने भारत में उतारी बेहद स्टाइलिश बाइक, कीमत से लेकर फीचर्स तक बना देंगे दीवाना
BMW ने भारत में उतारी बेहद स्टाइलिश बाइक, कीमत से लेकर फीचर्स तक बना देंगे दीवाना
- FB
- TW
- Linkdin
BMW R18 बाइक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके आगे कार जैसे ही फ्रंट ग्रिल दिया गया है। साथ ही फ्रंट ग्रिल दिया गया है। साथ ही साथ फ्रंट फेंडर में हेडलाइट के लिए स्पेस दिया गया है। कंपनी ने बाइक को इस तरह बनाया है कि इसका आगे का हिस्सा पूरी तरह से ढँक जाता है।
बाइक के आगे के हिस्से में BMW का लोगो भी लगा हुआ है। BMW ने R18 बाइक को वैसे तो पिछले साल अगस्त में लांच किया गया था। बात अगर कीमत की करें, तो भारत के मार्केट में इसकी कीमत 19 लाख 90 हजार रूपये है।
इंजन की अगर बात करें तो BMW ने R18 बाइक में 1802 सीसी के 2 सिलेंडर ऑयल क्रूड इंजन लगे हैं। इसका इंजन बाइक को 91.09 बीएचपी पॉवर और 158 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।
सबसे बड़ी बात कि इस बाइक में चैन नहीं है। इसमें शाफ़्ट ड्राइव का यूज किया गया है। बाइक में एक एलईडी हेडलैंप और एलईडी टेललाइट दिया गया है। साथ ही इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी लगाया गया है।
चोरी से बचने के लिए इसमें एंटी थेफ़्ट भी लगा है। साथ ही इसमें क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी हैं। बाइक में 16 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक लगा है जिसके वेट 350 किलो है।
इससे पहले पिछले साल ही अक्टूबर में ही इस कंपनी ने दो बाइक और उतारी थी। जी 310 आर जहां 2 लाख 45 हजार में अवेलेबल है वहीँ जी 310 जीएस की कीमत 2 लाख 85 हजार रूपये है।
भारत में बीएमडब्लू तमिलनाडु के होसुर में बनाया जाता है। अब इसने इलेक्ट्रिक कार के फील्ड में भी स्कूटर 'सीई-04' के जरिये कदम रखा है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर भविष्य बदल सकता है।