- Home
- Auto
- Cars
- जनवरी 2023 से महंगी हो जाएंगी Maruti Suzuki की गाड़ियां, इससे पहले सस्ते में खरीद लें कंपनी की ये कारें
जनवरी 2023 से महंगी हो जाएंगी Maruti Suzuki की गाड़ियां, इससे पहले सस्ते में खरीद लें कंपनी की ये कारें
- FB
- TW
- Linkdin
ऑल्टो K10 पर मिलेगी 50 हजार से ज्यादा की छूट
कंपनी इस वक्त अपनी सबसे छोटी कार Alto K10 पर सबसे बड़ी छूट दे रही है। नई पीढ़ी की ऑल्टो K10 पर दिसंबर में 52 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 30 हजार रुपए तक की नकद छूट, 15 हजार रुपए तक का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए तक की कॉर्पोरेट छूट जैसे लाभ शामिल हैं। वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 22 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। सीएनजी वेरिएंट पर 45,100 रुपए की छूट पा सकते हैं।
Celerio पर भी जबरदस्त डिस्काउंट
इसके अलावा कंपनी की 5 सीटर हैचबैक कार मारुति सेलेरियो पर भी कुल 46 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी इस कार के सीएनजी वैरिएंट पर 45,100 रुपए तक की छूट और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 21 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा मारुति वैगनआर (Wagon R) और ऑल्टो 800 (Alto 800) पर 42 हजार रुपए तक की छूट मिल रही है। Swift हैचबैक और Dezire सब-कॉम्पैक्ट सेडान पर भी 32 हजार रुपए तक की छूट पा सकते हैं।
इन कारों पर नहीं है कोई छूट
अगर आप भी मारुति सुजुकी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस ऑफर के बारे में डिटेल जानकारी पाने के लिए आप नजदीकी डीलर या ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसी के साथ आपको बता दें कि कंपनी के ये ऑफर्स नई लॉन्च की गई ग्रैंड विटारा (Maruti suzuki Grand Vitara), ब्रेजा (Maruti suzuki Brezza), एर्टिगा (Maruti suzuki Ertiga) और एक्सएल6 (Maruti suzuki XL6) जैसी गाड़ियों पर लागू नहीं होते।
अभी तय नहीं हैं नई कीमतें
वहीं बात करें कंपनी के इस प्राइज हाइक की तो इस बात की जानकारी मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने यह साफ नहीं किया कि उन्होंने किस मॉडल पर कितना रेट बढ़ाया है।
यह रही रेट बढ़ाने की वजह
कार कंपनी ने कहा कि वह इन्फ्लेशन और रेगुलेटरी रिक्वायरमेंट्स के कारण कॉस्ट प्रेशर के चलते सभी मॉडलों की कीमतें बढ़ाने का प्लान किया है। इससे एक दिन पहले ही मारुति सुजुकी ने नवंबर 2022 के अपने ऑटो सेल्स के आंकड़े जारी किए थे। बता दें कि नवंबर में कंपनी ने टोटल 1,59,044 यूनिट्स की सेल्स की है, जो पिछले साल नवंबर के आंकड़ों 1,39,184 यूनिट्स से 14% ज्यादा है।
और पढ़ें...
एलन मस्क का नया धमाका, Twitter फाइल्स में किए Hunter Biden Story को लेकर कई बड़े खुलासे
देश में लॉन्च हुए Infinix Hot 20 Series के दो फोन, 11 घंटे का गेमिंग पावर के साथ मिलेगी अनोखी कूलिंग
Tesla ने लॉन्च किया सेमी इलेक्ट्रिक ट्रक, फुल चार्जिंग के बाद 805 किमी दौड़ेगा