भारत में बनी Kia Carens इस तारीख को होगी लॉन्च, देखें कीमत, फीचर समेत सभी डिटेल
ऑटो डेस्क, Kia Carens India launch date announced : Kia Carens भारतीय बाजार में 15 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, कंपनी ने आधिकारक रूप से इसका ऐलान कर दिया है। तीन-पंक्ति वाली एमपीवी ने दिसंबर 2021 में अपनी आधिकारिक शुरुआत की थी । कंपनी ने जनवरी 202 में नई कार के लिए ऑर्डर बुक ओपन की है। आधिकारिक लॉन्च से पहले कार ने कंपनी डीलरशिप पर पहुंचना भी शुरू कर दिया है। किआ इंडिया ने आंध्र प्रदेश में अनंतपुर विनिर्माण सुविधा में नए कैरेंस का उत्पादन शुरू कर दिया है। आगामी तीन-पंक्ति एमपीवी या Recreational Vehicle (RV) का मुकाबला हुंडई अल्काज़र और टाटा सफारी (Hyundai Alcazar and Tata Safari) जैसे प्रतिद्वंद्वियों से होगा। देखें इस शानदार एमपीवी की पूरी डिटेल...

Kia Carens gets 7,738 bookings in first 24 hours
Kia Carens की बुकिंग 25,000 रुपये से शुरू की गई थी। Kia Carens पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। किआ इंडिया द्वारा रिजर्वेशन विंडो खोले जाने के बाद से पहले 24 घंटों में किआ कैरेंस को लगभग आठ हजार ग्राहकों ने बुक किया था। Kia Carens कंपनी सेल्टोस, सॉनेट और कार्निवल के बाद भारत के लिए कंपनी का चौथा प्रोडक्ट है।
भारत में हो रहा प्रोडक्शन
Kia Carens भारत में दक्षिण कोरियाई ब्रांड की सेल्टोस, कार्निवल और सॉनेट (Seltos, Carnival and Sonnet) के बाद चौथी यात्री कार होगी। ऑटोमेकर ने सेल्टोस और सॉनेट जैसे मॉडलों के साथ शानदार बिजनेस किया है। कैरेंस एमपीवी के साथ भी किआ एक बार फिर अपनी सफलता को दोहराने का लक्ष्य लेकर चल रही है। ये MPV भारत में ब्रांड की पहली तीन-पंक्ति वाली कार होगी, इसके साथ ही, कंपनी ने भारत के आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में अपना प्लांट भी स्थापित किया है, कंपनी ने इस प्लांट में प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।
प्रीमियम SUVs डिजाइन
इसके डिजाइन की बात करें तो Kia Carens में प्रीमियम SUVs डिजाइन मिलती है, हालांकि एक MPV है। Kia Carens को एक stylish front fascia मिलती है, ये भारत में ब्रांड से उपलब्ध अन्य मॉडलों की तुलना में पूरी तरह से डिफरेंट है। इसमें integrated एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ बड़े एलईडी हेडलैम्प्स, एक स्लीक ह्यूमनिटी लाइन, डायमंड-शेप्ड मेश के साथ एक बड़ा फ्रंट ग्रिल और वर्टिकल स्लेटेड एलईडी फॉग लैंप्स के साथ स्लीक क्रोम लाइनिंग मिलती है।
लेटेस्ट इंटीरियर फीचर्स
केबिन के अंदर, किआ कैरेंस (Kia Carens) एमपीवी को एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (digital instrument cluster), कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डुअल-टोन कलर थीम, लेदर सीट सहित कई सुविधाओं के साथ एक स्टाइलिश और प्रीमियम लुक मिलता है। दूसरी रो सीट वन टच इजी इलेक्ट्रिक टम्बल और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं। कैरेंस किआ कनेक्ट भी मिलता है जो नेविगेशन, व्हिकल मैनेजमेंट, सेफ्टी के साथ 66 कनेक्टेड फीचर्स से लैस है।
इंजन
किआ कैरेंस में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115hp की पॉवर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं दूसरा 1.4 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। यह इंजन 140hp की पॉवर और 242Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन सहित कई ऑप्शन दिए जाएंगे। किआ कैरेंस 7DCT और 6AT सहित कई ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध कराई गई है।
किआ कैरेंस के कलर्स
कैरेंस को आठ कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा - इंपीरियल ब्लू, मॉस ब्राउन, स्पार्कलिंग सिल्वर, इंटेंस रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और क्लियर व्हाइट (Imperial Blue, Moss Brown, Sparkling Silver, Intense Red, Aurora Black Pearl, Gravity Grey, Glacier White Pearl and Clear White) कलर में उपलब्ध कराया गया है।
सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग
किआ कैरेंस एमपीवी में 6 एयरबैग, ABS, ESC, HAC, VSM, DBC, BAS, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, टीपीएमएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुरक्षा सुविधाएं मिलती हैं, जो standard फार्म में उपलब्ध हैं। power के स्रोत के लिए, एमपीवी में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं।