Nissan ने किया Year end discounts का ऐलान, इन कारों पर मिल रही बंपर छूट, देखें सभी ऑफर
- FB
- TW
- Linkdin
Nissan Kicks
Nissan Kicks दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसमें 1.3L टर्बो-पेट्रोल और 1.5L NA पेट्रोल के ऑप्शन साथ उपलब्ध है। 1.3L टर्बो-पेट्रोल इंजन कार में 15 हजार रुपये का cash benefit, 70 हजार रुपये का exchange bonus और 10 हजार रुपये का corporate bonus ऑफर किया गया है। कार की ऑनलाइन बुकिंग करने पर आपको इसमें 5 हजार रुपये का बोनस भी दिया जाएगा।
निसान ने 1.5L NA पेट्रोल इंजन कार पर ग्राहकों को 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10 हजार का कैश बेनिफिट, 10 हजार का कॉरपोरेट बोनस और ऑनलाइन बुक करने पर 5 हजार का बोनस ऑफर किया है।
Datsun Go & Go+
Datsun Go and Go+ निसान ने बंपर डिस्काउंट ऑफर किया है। कंपनी इस कार की सेल Datsun Badge के साथ करती है। इस बैज की सभी कारों के मॉडल की खरीद पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। छूट में 20,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 20,000 रुपये तक का डीलर-स्पेसिफिक ऑफर दिया गया है।
Datsun redi-GO
भरत में Datsun redi-GO बहुत कम कीमतों पर उपलब्ध कराई जाती है। यह सबसे किफायती कारों में शुमार की जाती है। Datsun redi-GO पर कंपनी ने 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया है। डैटसन रेडी-गो की खरीद पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा। इसके अलावा इस कार पर आपको 25 हजार रुपये का dealer-end discount का फायदा भी दिया जा रहा है।
Nissan Magnite
Magnite कंपनी की सबसे बेहतरीन मॉडलों में शामिल है। इंडियन मार्केट में इसे लॉन्च किए ज्यादा समय नहीं हुआ है। भारत में यह निश्चित रूप से सबसे ज्यादा सैलिंग कार भी है। Magnite कार पर कंपनी ने कोई छूट ऑफर नहीं की है।
ये भी पढ़ें-
Toyota ला रही आपके बजट में Compact electric suv, शानदार लुक के साथ मिलेगी दमदार बैटरी और
Mahindra के इलेक्ट्रिक सवारी ऑटो ने मचाई धूम, 41 हजार के डाउन पेमेंट में खरीदें, 1 रुपए में दो किमी का
Air India इसी साल सौंपी जाएगी टाटा ग्रुप को, JRD Tata ने कच्चे घर में बनाया था कंट्रोल रूम, देखें पूरी
Electric car के लिए ये हैं बेस्ट ऑप्शन, देखें सबसे मंहगी से लेकर सबसे किफायती कार
Hero MotoCorp के वाहन जीरो डाउन पेमेंट पर खरीदें, नहीं देना होगा ब्याज, आधार कार्ड दिखाकर ले जाएं वाहन